• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली-NCR और यूपी में बारिश का अलर्ट, गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, पहाड़ों पर तेज बदलाव!

दिल्ली-NCR और यूपी में बारिश का येलो अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में भी मौसम करवट लेने को तैयार दिख रहा है
featured-img

Weather Update: देश में मॉनसून की एंट्री होने में कुछ दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही देशभर के कई हिस्सों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बन गया है। दिल्ली-एनसीआर के लोग दिनभर भले ही गर्मी की मार झेल रहे हों, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल जाता है, और तेज हवाएं चलने लगती हैं।(Weather Update) दिल्ली ही नहीं यूपी के लोगों को भी लू से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने 28 मई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ों पर आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज दिल्ली NCR  में तेज धूप निकलेगी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में भी मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार तक आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि आज दिल्ली एनसीआर में तेज धूप निकलेगी। वहीं यूपी, बिहार और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना है।

पंजाब में आज हीट वेव का येलो, कल ऑरेंज अलर्ट

पंजाब के कई जिलों में शुक्रवार को हीट वेव का येलो अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। गुरुवार को जिला बठिंडा और फाजिल्का में दिन का तापमान सबसे अधिक 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

राजस्थान में तापमान पहुंचा 47 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान इन दिनों लू की चपेट में है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46 डिग्री और पिलानी में 46.3 डिग्री सेल्सियस अधितम तापमान दर्ज किया गया है।

पहाड़ों पर भी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। 23 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और अंधड़ की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

डायलिसिस के बीच CBI का वार, सत्यपाल मलिक पर चार्जशीट की मार, बढ़ीं कानूनी आफतें!

ड्रोन से ट्रेन की धुलाई! कामाख्या स्टेशन का वीडियो वायरल, लोग बोले- टेक्नोलॉजी है भाई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज