• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीनियर टीम में वैभव सूर्यवंशी की एंट्री पर लगेगा ब्रेक! जानिए क्या कहता है ICC का वो रूल जो बना रोड़ा...

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का 35 गेंदों में शतक सबको चौंका गया, लेकिन ICC की उम्र सीमा उनके इंटरनेशनल डेब्यू में रुकावट बन गई।
featured-img

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के मेधावी युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। मात्र 14 साल की उम्र में यह ऐतिहासिक पारी खेलने वाले वैभव के प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है - क्या यह युवा प्रतिभा जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहन पाएगी? लेकिन ICC के नियमों ने इस सपने पर ठंडा पानी डाल दिया है।

क्या कहता है ICC का कड़ा नियम?

दरअसल 2020 में बनाए गए ICC के नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कम से कम 15 वर्ष का होना चाहिए। वैभव अभी 14 साल के हैं और 27 मार्च 2025 को ही वह 15 वर्ष के होंगे। इस नियम ने उनके तत्काल टीम इंडिया में शामिल होने के रास्ते में बाधा खड़ी कर दी है। हालांकि, ICC ने असाधारण प्रतिभाओं के लिए एक रास्ता छोड़ा है जिसके लिए BCCI विशेष अनुमति के लिए आवेदन कर सकती है।

क्या BCCI लेगी ICC से विशेष अनुमति?

BCCI के सामने अब एक बड़ा सवाल है - क्या वह वैभव के लिए ICC से विशेष छूट मांगेगी? ICC इस तरह के आवेदन पर खिलाड़ी की मानसिक परिपक्वता, शारीरिक क्षमता और खेल के दबाव को झेलने की क्षमता जैसे पहलुओं को परखती है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वैभव का IPL प्रदर्शन उनकी असाधारण प्रतिभा को साबित करता है, लेकिन 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

इंटरनेशनल डेब्यू करने वाला सबसे कम उम्र का क्रिकेटर कौन?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है, जिन्होंने महज 14 साल 227 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वहीं भारत के लिए यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वैभव अगर ICC की विशेष अनुमति प्राप्त कर लेते हैं, तो वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

क्या कह रहे हैं क्रिकेट स्पेशलिस्ट?

कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वैभव जैसी प्रतिभा को लंबे समय तक चलने वाले करियर के लिए धैर्य रखना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक बार कहा था कि युवा प्रतिभाओं को समय देना चाहिए ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हो सकें।" BCCI की युवा चयन समिति के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि "हम वैभव की प्रतिभा को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उनके विकास को प्राकृतिक तरीके से होने देना चाहिए।"

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 में यंग ब्रिगेड का जलवा, वैभव सूर्यवंशी निकले सब पर भारी — शुभमन-यशस्वी को भी पछाड़ 'चैन खुली की मैन खुली' कर दिया लाइव!

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, पुराना वीडियो वायरल, छत पर करते थे ये कमाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज