हापुड़ में हुई मुठभेड़, बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर की मौत, पुलिस साथी की खोज में जुटी

Rajesh Singhal
Published on: 29 May 2025 10:00 AM IST
हापुड़ में हुई मुठभेड़, बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर की मौत, पुलिस साथी की खोज में जुटी
X
UP Encounter : बुधवार देर रात यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया। अपराधी लॉरेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार था जिसे पुलिस ने ढेर कर दिया। नवीन गाजियाबाद के लोनी का निवासी था और यूपी व दिल्ली में उस पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।(UP Encounter ) वह मकोका के केस में वांटेड था। मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया।

मृतक की पहचान...आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ बुधवार रात लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र में हुई। इस दौरान नवीन को गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नवीन कुमार लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य था और दिल्ली के फर्श बाजार थाने में हत्या और मकोका के मामलों में फरार था। वह अक्सर हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराध करता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो राज्यों की पुलिस और एसटीएफ की टीमें सक्रिय थीं।

फरार साथी की तलाश जारी

आरोपी पर दिल्ली और यूपी में हत्या के चार, अपहरण के दो, मकोका के दो, गैंगस्टर एक्ट सहित हत्या के प्रयास और डकैती समेत कुल करीब 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली के दो मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है। मुठभेड़ के दौरान नवीन का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस की टीम कॉम्बिंग कर रही है। मौके से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की गई है। यह भी पढ़ें: राजस्थान में नहीं चला ऑपरेशन शील्ड, चंडीगढ़ में हलचल तेज, क्या कुछ बड़ा होने वाला है? Sawan 2025: कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना? जानें इसमें पड़ेंगे कितने सोमवार
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story