Wednesday, April 9, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जब वियतनाम जैसे देश ने महाराणा प्रताप से ली प्रेरणा, झुकने पर मजबूर हुआ था अमेरिका

<p>वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष का महाराणा प्रताप से प्रेरित होना हमने कई बार सोशल मीडिया पर पढ़ा है। लेकिन मई 2015 में भारत के अब के केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करते वक्त भी उन्होंने वियतनाम का जिक्र करते हुए कहा था कि वियतनाम ने महाराणा प्रताप से आजादी की शिक्षा ली थी। हालांकि वियतनाम के उस महान राष्ट्राध्यक्à¤</p>
featured-img
वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष का महाराणा प्रताप से प्रेरित होना हमने कई बार सोशल मीडिया पर पढ़ा है। 
लेकिन मई 2015 में भारत के अब के केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करते वक्त भी उन्होंने वियतनाम का जिक्र करते हुए कहा था कि वियतनाम ने महाराणा प्रताप से आजादी की शिक्षा ली थी। हालांकि वियतनाम के उस महान राष्ट्राध्यक्ष व विदेश मंत्री के नाम का जिक्र उन्होंने भी नहीं किया था।
दरअसल वियतनाम एक बेहद ही छोटा सा देश है जिसने अमेरिका जैसे विकसित देश को झुकने पर मजबूर कर दिया था। वियतनाम ने अपनी आजादी के लिए 20 वर्षों तक अमेरिका के साथ लड़ाई लड़ी और अंत में जीत हासिल करी।
लेकिन जब वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष को एक पत्रकार ने पूछा कि वे युद्ध कैसे जीते तो वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ने जवाब दिया कि उन्होंने एक महान राजा का चरित्र पढ़ा था जिससे उन्हें संघर्ष करने की प्रेरणा मिली। 
जब उन्हें उस महान राजा का नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने महाराणा प्रताप का नाम लिया और उन्होंने कहा कि अगर महाराणा प्रताप जैसा शख्स उनके देश में पैदा होते तो आज उनका देश विश्व पर राज कर रहा होता।
और जब कुछ वर्षों के बाद उस राष्ट्राध्यक्ष की मृत्यु हुई तो जानिए उन्होंने अपनी समाधि पर लिखवाया, “यह महाराणा प्रताप के एक शिष्य की समाधि है !!”
उसके बाद जब वियतनाम के विदेश मंत्री भारत के दौरे पर आए तो उन्होंने भी इक्छा की थी उन्हें महाराणा प्रताप की समाधी देखनी है। वियतनाम के विदेशमंत्री उदयपुर गये, वहाँ उनहोंने महाराणा प्रताप की समाधि के दर्शन किये। 
समाधी के दर्शन करने के बाद उन्होंने समाधि के पास की मिट्टी उठाई और उसे अपने बैग में भर लिया इस पर एक पत्रकार ने मिट्टी रखने का कारण पूछा विदेशमंत्री ने कहा “ये मिट्टी शूरवीरों की है, इस मिट्टी में एक महान राजा ने जन्म लिया ये मिट्टी मैं अपने देश की मिट्टी में मिला दूंगा ..!! “ताकि मेरे देश में भी ऐसे ही वीर पैदा हो। मेरा यह राजा केवल भारत का गर्व न होकर सम्पूर्ण विश्व का गर्व होना चाहिए”
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

तहव्वुर राणा के लिए दिल्ली-मुंबई में विशेष जेल तैयार, 26/11 हमले की प्लानिंग के लिए खोला था फर्जी इमिग्रेशन ऑफिस

Congress National Convention: एक बेटा सपा तो दूसरा बीजेपी में, क्या ऐसे इंसान को कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनना चाहिए - आलोक मिश्रा

'दुनिया बैलेट की ओर हम EVM पर ही अड़े...',कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में ऐसे गरजे खरगे; जानें खास बातें

Drink For Heatwave: लू से बचाएगा ये आसान सा ड्रिंक, इस तरह से बनाकर करें तैयार

फ्रांस से 26 मरीन रॉफेल विमान खरीदेगा भारत, 63 हजार करोड़ के सौदे को दी मंजूरी

BJP Warning To Party Workers: भव्य तरीके से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती, बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिया सख्त संदेश

डोमिनिकन रिपब्लिक में कंसर्ट हॉल की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा, सिंगर रूबी पेरेज समेत 79 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज