Monday, March 17, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तुनिशा के निधन के बाद मरियम का किरदार निभाएंगी यह मशहूर एक्ट्रेस

<p>टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के बाद उनके को-स्टार शिजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुनिशा और शिजान ने टीवी सीरीज &#8216;अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल&#8217; में साथ काम किया था। दोनों इस सीरियल में लीड रोल प्ले कर रहे थे। लेकिन अब तुनिषा के सुसाइड और शिजान की गिरफ्तारी के बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है। उसके बाद से इस बात को लेकर चर्चा होने लगी थी कि कौन सा अभिनेता मुख्य भूमिका à¤</p>
featured-img
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के बाद उनके को-स्टार शिजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुनिशा और शिजान ने टीवी सीरीज ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में साथ काम किया था। दोनों इस सीरियल में लीड रोल प्ले कर रहे थे। लेकिन अब तुनिषा के सुसाइड और शिजान की गिरफ्तारी के बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है। उसके बाद से इस बात को लेकर चर्चा होने लगी थी कि कौन सा अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आएगा।
सीरियल की शूटिंग बंद होने के बाद इस सीरियल का प्रसारण एपिसोड बैंक के जरिए किया गया। लेकिन अब वह एपिसोड खत्म हो चुका है, कहा जा रहा है कि मेकर्स ने नए एक्टर्स के साथ शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। मुख्य भूमिकाओं के लिए दो अभिनेताओं के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनिषा की जगह एक्ट्रेस अवनीत कौर प्रिंसेस मरियम के रोल में नजर आएंगी। शिजान को रिप्लेस करने के लिए अभिनेता अभिषेक निगम का नाम चर्चा में है। लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। लेकिन अगर यह जानकारी सच है तो अवनीत और अभिषेक पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल के सेट की लोकेशन बदल दी गई है और शो की शूटिंग नए स्टूडियो में शुरू कर दी गई है। तुनिषा और शिजान के मामले की सुनवाई अभी बाकी है। शिजान की जमानत याचिका पर सात जनवरी को सुनवाई होगी। इसी बीच तुनिशा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिजान और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उसके बाद शिजान की बहनों ने अपने वकील के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तुनिषा के परिवार के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

ट्रेंडिंग खबरें

नागपुर में अफवाह से भड़की हिंसा, DCP समेत 9 पुलिसकर्मी घायल

मुंबई कोर्ट ने छोटा राजन को दी बड़ी राहत, दाऊद इब्राहिम से जुड़े हत्या केस में हुआ बरी

सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार का बयान: "जब तक सुरक्षित नहीं लौटेंगी, जश्न नहीं मनाएंगे"

‘औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे…’, महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने खुले मंच से भरी हुंकार

Srikanth Bolla: खेतों से निकलकर पहुंचे MIT, खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, ऐसे हैं 'शार्क टैंक इंडिया' के नए जज

Vadodara Hit And Run Case: नया CCTV फुटेज आया सामने, Rakshit Chaurasiya की 'जिद' ने ले ली मासूम की जान

Tulsi Gabbard India Visit: तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में अजित डोभाल से मुलाकात की, खालिस्तानी मुद्दे पर दिया बड़ा संदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज