• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चिताओ के बीच लग रहे थे ठुमके, शमशान घाट पे क्यों बजा यह बॉलीवुड सॉन्ग?

<p>कभी देखा है किसी को समशान घाट के आस पास नाचते हुए ? क्या कभी आपने देखा है किसी को बॉलीवुड सांग पे चिताओ के बीच ठुमके लगते हुए? इंटरनेट ने यह चीज़ मुमकिन कर दी है।  यह किस्सा है राजस्थान के प्रताप नगर का, जहा शमशाम घाट पे किया गया था नाटक का आयोजन, नाटक के आलावा वहा मौजूद लोगो ने न सिर्फ नाटक देखा बल्कि &#8220;मुन्नी बदनाम हुई &#8220;, &#8220;दिल दीवाना&#8221; जैसे फिल्मी गीतों पे डांस भी किया। इस पुरे कार्यक्रम के दौà¤</p>
featured-img

कभी देखा है किसी को समशान घाट के आस पास नाचते हुए ? क्या कभी आपने देखा है किसी को बॉलीवुड सांग पे चिताओ के बीच ठुमके लगते हुए? इंटरनेट ने यह चीज़ मुमकिन कर दी है।  यह किस्सा है राजस्थान के प्रताप नगर का, जहा शमशाम घाट पे किया गया था नाटक का आयोजन, नाटक के आलावा वहा मौजूद लोगो ने न सिर्फ नाटक देखा बल्कि “मुन्नी बदनाम हुई “, “दिल दीवाना” जैसे फिल्मी गीतों पे डांस भी किया। इस पुरे कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ महिलाये मौजूद थी, बल्कि एक महिला से नाटक में अभिनय भी करवाया गया था।

शुभ विचार संस्था के द्वारा किया गया था नाटक का आयोजन : 
मीडिया के अनुसार, प्रताप नगर के ‘शभ विचार संस्था’ के द्वारा “शमशान घाट”  नामक एक नाटक आयोजित करने में आया था। नाटक का आयोजन शास्त्रीय संगीत और नाट्य के महा नायक रंगकर्मी जितेंद्र शर्मा ने किया, इसी मौके पर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि श्मशान घाट रंगमंच के इतिहास का पहला नाटक रहा है। इस नाटक के द्वारा संदेश देने का प्रयास किया गया है की, वैसे ही मनुष्य का जीवन काफी छोटा है और मनुष्यों में कुविचारों और गलत भावनाओं के कारण मनुष्य जीवन और भी कम होता जा रहा है।  और इसीलिए इंसान को खुद से कुश रहना सीखना होगा जिससे  छोटे से जीवन में भी इंसान भी संसार के सभी सुखों की प्राप्ति कर सकता है। 

जाने क्या दिखाया गया नाटक में : 
नाटक की कहानी और परिकल्पना खुद जितेंद्र शर्मा ने की है और यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है,  दिखाए गए इस नाटक में दो दोस्त रात में शराब की पार्टी करने के लिए श्मशान घाट चले जाते हैं. नशे में सभी एक-दूसरे के कुविचारों को बता कर एक-दूसरे को अपमानित करते रहते हैं. साथ ही नाटक में एक नेता, कलेक्टर और थानेदार के बारे में दिखाया गया कि कैसे तीनों ने पैसा कमाने के लिए साथ मिलकर श्मशान घाट और गोचर की जमीन को बेच देते हैं. नाटक में यह भी दिखाया गया कि कैसे कुछ फिल्म निर्माता पैसे कमाने की लालच में अश्लील फिल्में बनाते हैं और हमारी संस्कृति को बदनाम करने की साजिश रचते हैं। 
धूम्रपान छोड़ने का लिया प्रण:
नाटक में शामिल सभी कलाकारों ने अंत में अपने धूम्रपान की लत को छोड़ने का प्रण  लिया।  हालांकि, हमारे समाज का एक दबका इससे काफी आहत हुआ है. उनका कहना है कि श्मशान घाटों में इस तरह के प्रोग्रामों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज