Saturday, March 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 'आप' कनेक्शन; सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए गंभीर आरोप

<p>200 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने फिर कहा कि उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपये दिए हैं। कोर्ट में सुनवाई के बाद सुकेश ने  बताया कि उन्होंने कोर्ट को सब कुछ लिखित में बता दिया है। वह मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए। दरअसल, सुकेश अन्नाद्रमुक पार्टी से जुड़े &#8216;दो पत्ती चुनाव चिन्ह&#8217; के मामले में कोर्ट में पेश हुए थे। जिसके बाद à¤</p>
featured-img
200 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने फिर कहा कि उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपये दिए हैं। कोर्ट में सुनवाई के बाद सुकेश ने  बताया कि उन्होंने कोर्ट को सब कुछ लिखित में बता दिया है। वह मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए। दरअसल, सुकेश अन्नाद्रमुक पार्टी से जुड़े ‘दो पत्ती चुनाव चिन्ह’ के मामले में कोर्ट में पेश हुए थे। जिसके बाद उन्हें 200 करोड़ के घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट में भी पेश किया गया था। उनके बयान पर बीजेपी ने आप पर सवाल उठाते हुए पूछा कि असली ठग कौन है, सुकेश या अरविंद केजरीवाल?
इस संबंध में आपकी ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले आप नेता सुकेश चंद्रशेखर इस बयान को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि सुकेश बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं और जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी का हाथ थामेंगे। दूसरी ओर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी मौजूद थीं। उनके मामले की जांच कर रहे ईडी ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से एक बहुत महंगा उपहार स्वीकार किया था।
गौरतलब है कि अक्टूबर में जैकलीन और सुकेश का आमना-सामना हुआ था। बताया जाता है कि जैकलीन ने ईडी को बताया कि उसने सुकेश से गुच्ची, चैनल, सेंट लॉरेंट, डायर, लुइस विटन के जूते, महंगा परफ्यूम, चार बिल्लियां, एक मिनी कूपर कार, दो हीरे की अंगूठी और एक हीरे का कंगन लिया। जांच एजेंसी के सूत्रों का दावा है कि जैकलीन को दस करोड़ रुपये के गिफ्ट की जानकारी है। जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की पर्शियन बिल्ली थी।
आप नेताओं की जांच के लिए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह विभाग) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। आरोपी नेताओं में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं। जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

ट्रेंडिंग खबरें

उन्नाव में खूनी होली: रंग डालने से मना किया तो पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वडोदरा में भीषण एक्सीडेंट! महिला की मौत, आरोपी चिल्लाया – "एक और राउंड!" देखिए वीडियो!

 अमृतसर मंदिर विस्फोट मामले में 3 आरोपी बिहार से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे तीनों

"हिंदी का नहीं, अनिवार्य बनाने का विरोध किया," भाषा विवाद पर पवन कल्याण की सफाई

"होली है, ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे…" RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को दी धमकी

"बांग्लादेश में मिल जाएगा झारखंड," BJP नेता निशिकांत दूबे ने क्यों दे डाला ऐसा बयान?

"सबका हिसाब जल्द होगा…" गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर लॉरेंस के भाई अनमोल ने दी धमकी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज