Congress: आप पीएम मोदी की भक्ति करें, लेकिन... शशि थरुर को क्या बोले उदित राज?

Vivek Chaturvedi
Published on: 29 May 2025 7:17 PM IST
Congress: आप पीएम मोदी की भक्ति करें, लेकिन... शशि थरुर को क्या बोले उदित राज?
X
Udit Raj On Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरुर पर कांग्रेस के ही नेता उदित राज हमलावर हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरुर को उनके एक बयान के जरिए घेरने की कोशिश की और शशि थरुर से माफी मांगने को भी कह दिया। (Udit Raj On Shashi Tharoor) कांग्रेस नेता उदितराज ने शशि थरुर को कहा कि आप पीएम मोदी की भक्ति करें, इसमें कोई एतराज नहीं है। उन्होंने आगे क्या कहा? जानिए...

'पीएम मोदी की भक्ति से एतराज नहीं'

सांसद शशि थरुर पर कांग्रेस के ही नेता उदितराज ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता उदितराज ने सांसद शशि थरुर को उनके ही एक बयान के जरिए घेरने का प्रयास किया। कांग्रेस नेता उदितराज ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगे तो उन्हें जवाब जरूर मिलेगा। उदितराज ने शशि थरुर को कहा कि आप पीएम मोदी की भक्ति करें, उससे कोई एतराज नहीं है। मगर आप कह रहे हैं कि मोदी सरकार से पहले सेना ने कभी LOC क्रॉस नहीं की। यह अपमान है।
Udit Raj On Shashi Tharoor

'शशि थरुर मान लें उनका बयान गलत'

उदितराज ने कहा कि 1965 में लाहौर तक हमारी सेना घुसी थी। 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी छह बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। आपने उसका भी अपमान किया। उदितराज ने शशि थरुर को कहा कि आप पीएम मोदी का गुणगान करिए। मगर अंग्रेजी लिखकर भाग नहीं सकते। उदितराज का कहना है कि शशि थरुर अपनी गलती मान लें, यही एक रास्ता है। उनके स्टेटमेंट्स गलत हैं।

कांग्रेस के खिलाफ बोले तो मिलेगा जवाब

कांग्रेस नेता उदितराज ने शशि थरुर पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि इस पर मेरी कोई राय नहीं है, यह पार्टी हाईकमान के ऊपर है कि उनके ऊपर क्या कार्रवाई करती है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि वह मोदी सरकार की जितनी तारीफ करनी है, करें। मेरा इससे कोई मतलब नहीं। मगर कांग्रेस के हितों के खिलाफ और उसके इतिहास को मिटाने की कोशिश करेंगे तो उसका जवाब मिलेगा। यह भी पढ़ें: सीजफायर, ट्रम्प का टैरिफ दावा और POK...क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता? यह भी पढ़ें: आपने किस हैसियत से दखल दिया? UP सरकार पर क्यों नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट?
Vivek Chaturvedi

Vivek Chaturvedi

Next Story