• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान, कहा– ‘मैं तो मजे ले रहा था...’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। पूरा देश गम और गुस्से में डूबा हुआ है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से आए कुछ बयानों ने इस दुखद घटना को...
featured-img

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। पूरा देश गम और गुस्से में डूबा हुआ है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से आए कुछ बयानों ने इस दुखद घटना को और भी भड़काऊ बना दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर ज़हर उगला है – और इस बार उन्होंने भारत की सेना और मीडिया दोनों को आड़े हाथों ले लिया।

'मैं मजा ले रहा था' - अफरीदी का शर्मनाक दावा

समा टीवी को दिए गए इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा, "मुझे हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के अंदर ही भारतीय मीडिया ने पूरी कहानी बॉलीवुड की स्क्रिप्ट की तरह बना दी। खुदा के लिए, हर चीज़ को फिल्म मत बनाओ। मैं तो बैठा-बैठा मज़ा ले रहा था जिस तरह की बातें चल रही थीं।" उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं खड़ी कर दी हैं, खासकर तब, जब देश 26 निर्दोष लोगों की मौत पर शोक मना रहा है।

भारतीय सेना को बताया 'निकम्मा'

अफरीदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय सेना पर सीधा हमला करते हुए कहा, "तुम्हारे पास कश्मीर में 8 लाख की फौज है, फिर भी अगर ऐसा हमला हो गया तो इसका मतलब तुम नालायक और निकम्मे हो, जो अपनी जनता को सुरक्षा तक नहीं दे सकते।" अफरीदी ने एक वीडियो जारी कर भारत से सबूत मांगे कि पाकिस्तान इस हमले में शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ आरोप लगा रहा है, जबकि उसे पहले यह साबित करना चाहिए कि पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ है।

Pahalgam Attack

दानिश कनेरिया ने शहबाज शरीफ को घेरा

इस पूरे विवाद के बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तंज कसते हुए पूछा, "अगर पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, तो अब तक हमले की निंदा क्यों नहीं की गई?" उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं। "आपकी सेना हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से जानते हैं कि आप ही उन्हें पाल रहे हैं। शर्म आनी चाहिए!"

शाहीद आफरीदी के बयानों में हैं भारत के प्रति नफरत

जहां एक ओर भारत पहलगाम हमले के शोक में डूबा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बेतुके और भड़काऊ बयानों ने आग में घी डालने का काम किया है। शाहिद अफरीदी का बयान न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, दानिश कनेरिया जैसे लोग इस दोहरे रवैये को खुलेआम उजागर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam AttacK: दो दिन पहले ही होने वाला था पहलगाम आतंकी हमला ! किसने फेल कर दी प्लानिंग ?

Pahalgam Terror Attack: आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए सेना को पूरी छूट ! PM ने NSA, तीनों सेना प्रमुखों के साथ की मीटिंग

Pahalgam Attack News: गोली लगते ही गिरते दिखे लोग, पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज