1 जून से नियमों में बड़ा बदलाव, भारत का आधा हिस्सा अनजान! सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Rajesh Singhal
Published on: 30 May 2025 10:00 AM IST
1 जून से नियमों में बड़ा बदलाव, भारत का आधा हिस्सा अनजान! सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
X
Rules Change: 1 जून 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और जीवनशैली पर देखने को मिलेगा। इन बदलावों में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग और आधार अपडेट तक शामिल हैं। आधा भारत के लोगों को अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है। (Rules Change)तो आइए जानते हैं कि 1 जून से किन-किन 5 नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

1. EPFO में तकनीकी क्रांति 

EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब नया वर्जन 3.0 लाने जा रहा है। इसके बाद पीएफ से जुड़ी सर्विसेज पहले से कहीं अधिक डिजिटल और आसान हो जाएंगी। अब एटीएम जैसे कार्ड के जरिए सीधे निकासी संभव हो सकती है, साथ ही क्लेम करना और डाटा अपडेट करना भी फटाफट हो जाएगा।

2. क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए सख्ती 

1 जून से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए नियम कड़े हो सकते हैं। अगर आपका ऑटो-डेबिट फेल होता है, तो 2% तक पेनल्टी लग सकती है। इसके अलावा यूटिलिटी बिल और फ्यूल जैसी ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज और इंटरनेशनल पेमेंट पर भी एक्स्ट्रा फीस लगने की संभावना है। रिवॉर्ड प्वाइंट्स की स्कीम भी बदली जा सकती है।

3. ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा 

जून की शुरुआत से एटीएम ट्रांजैक्शन पर नई फीस स्ट्रक्चर लागू हो सकता है। इसका मतलब है कि सीमित फ्री ट्रांजैक्शन के बाद अब ज्यादा रकम निकालने या ज्यादा बार निकालने पर अधिक शुल्क चुकाना पड़ सकता है।

4. LPG गैस के दामों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में 1 जून को भी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है। यह बदलाव सीधे आपके रसोई के बजट को प्रभावित करेगा।

5. FD की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव

फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों के लिए 1 जून से ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। अभी ज्यादातर बैंक 6.5% से 7.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये दरें घट सकती हैं। यह भी पढ़ें:  मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! 30 मई से 2 जून तक भारी बारिश और आंधी की चेतावनी, संभलें ये राज्य Congress: आप पीएम मोदी की भक्ति करें, लेकिन… शशि थरुर को क्या बोले उदित राज?
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story