रामबन में कुदरत का कोहराम, बादल फटा, स्कूल-ऑफिस बंद, हाईवे ठप, सेना दे रही राहत
Ramban Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में लगातार खराब मौसम और रामबन में बादल फटने के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर घाटी के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया, राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में बताया है। वहीं, रामबन में बारिश और बाढ़ से तबाही मची हुई है। (Ramban Cloud Burst)तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। कश्मीर प्रकृति के प्रकोप से जूझ रहा है। रविवार (21 अप्रैल) तड़के रामबन के सेरी बागना इलाके में बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थितियां बन गईं। कई घर और वाहन मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कई...
लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर मलबा जमा हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं। नाशरी से बनिहाल तक सड़क पर पत्थर, कीचड़ और पानी ही पानी जमा है। इससे यातायात विभाग को यह मार्ग पूरी तरह बंद करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती और मौसम सामान्य नहीं होता, तब तक यात्री इस मार्ग से यात्रा न करें।
#WATCH | J&K: Aftermath of flash floods that occurred yesterday in Ramban due to torrential rain. pic.twitter.com/TYiQOVqczW
— ANI (@ANI) April 21, 2025
सीएम उमर अब्दुल्ला ने त्रासदी पर जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को नाशरी और बनिहाल के बीच कई जगहों पर भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं। वहीं प्राकृतिक आपदा की स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने पोस्ट में लिखा कि 21 अप्रैल को घाटी के सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह कदम छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
सेना ने बाढ़ प्रभावित लोगों को दवाई...
भारतीय सेना रामबन बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन, दवाइयां और अन्य मदद पहुंचा रही है। भूस्खलन और पहाड़ों से बहकर आ रहे कीचड़ के चलते नेशनल हाइवे कई जगहों पर बंद कर दिए गए है। NH 44 रामबन को जम्मू कश्मीर से जोड़ता है और इसे जिले की लाइफ लाइन मानी जाती है। यातायात ठप होने के चलते रेस्क्यू में भी दिक्कत आ रही है। कई घरों में पानी घुस चुका है। \
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर और बनिहाल के आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। काजीगुंड, कोकरनाग, पहलगाम और गुलमर्ग जैसे इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: वक्फ कानून सिर्फ शुरुआत थी? BJP का वीडियो वार, लिखा…‘अब Uniform Civil Code की बारी है’
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व DGP की खौफनाक हत्या, शरीर पर मिले चाकू के वार, जांच में चौंकाने वाले सुराग
.