'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है' शुभम द्विवेदी की पत्नी के आंसू देख क्या बोले प्रधानमंत्री?

Vivek Chaturvedi
Published on: 30 May 2025 6:10 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है शुभम द्विवेदी की पत्नी के आंसू देख क्या बोले प्रधानमंत्री?
X
PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी से भी मुलाकात की। (PM Modi Kanpur Visit) इस दौरान शुभम की पत्नी ऐशन्या की आंखों में आंसू देखकर पीएम मोदी भी काफी भावुक हो गए। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर थमा है, खत्म नहीं हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पीएम मोदी से ऐशन्या की क्या बात हुई? जानिए...

ऐशन्या के आंसू देख भावुक हुए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और उनके माता-पिता से भी मुलाकात की। पीएम मोदी को देखकर ऐशन्या और शुभम के परिवार के लोग भावुक हो गए। ऐशन्या की आंखों से आंसू बह निकले। जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी भावुक हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर थमा है, खत्म नहीं हुआ। यह आगे भी जारी रहेगा।
PM Modi Kanpur Visit

पीएम मोदी ने सुनी ऐश्वर्या के मन की बात

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशन्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऐशन्या ने कहा कि मेरी बात पीएम मोदी ने ध्यान से सुनी और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की बात की। पीएम ने कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

PM से मुलाकात के बाद क्या बोले संजय

शुभम द्विवेदी के पिता संजय ने बताया कि पीएम मोदी बहुत दुखी थे। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आतंकवाद को खत्म कर देंगे। हमने पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया, क्योंकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई की। जिससे हमें बहुत राहत मिली। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इसमें कानपुर के शुभम सहित 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया।
यह भी पढ़ें: दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा...पाकिस्तान को PM मोदी की कानपुरी अंदाज में चेतावनी?
यह भी पढ़ें: ओखला में बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, क्या यूपी सरकार ने असंवैधानिक तरीके से लिया एक्शन?
Vivek Chaturvedi

Vivek Chaturvedi

Next Story