• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pakistan का उकसाने वाला ऐलान, बाबरी मस्जिद में अजान की धमकी, Bharat देगा करारा जवाब?

पाकिस्तान (pakistan) की संसद से एक चौंकाने वाला और उकसाने वाला बयान सामने आया है। पाकिस्तानी सांसद पलवाशा खान ने संसद में कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तान की आर्मी रखेगी और पहली अजान जनरल आसिम...
featured-img

पाकिस्तान (pakistan) की संसद से एक चौंकाने वाला और उकसाने वाला बयान सामने आया है। पाकिस्तानी सांसद पलवाशा खान ने संसद में कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तान की आर्मी रखेगी और पहली अजान जनरल आसिम मुनीर देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने खालिस्तानी नेता पन्नू को धन्यवाद भी दिया और दावा किया कि भारतीय फौज कभी भी पंजाब से पाकिस्तान में दाखिल नहीं हो पाएगी। इस बयान से भारत में भारी आक्रोश है। पाकिस्तान एक ओर दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा है कि भारत हमला कर सकता है, वहीं सीमा पर सीज़फायर तोड़कर उकसावे की हरकतें कर रहा है। भारत ने अब पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस भी बंद कर दिया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज