• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India Pakistan Ceasefire: 'भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक', संसद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा

India Pakistan Ceasefire: नई दिल्ली। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने गुरुवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है।
featured-img

India Pakistan Ceasefire: नई दिल्ली। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने गुरुवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संसद को संबोधित करते हुए इशाक डार ने कहा कि 14 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान यह फैसला लिया गया।

पाकिस्तान उप प्रधानमंत्री का बयान

इशाक डार के इस दावे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष फिर से शुरू होने वाला है? क्या 18 मई के बाद दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। दरअसल, शहबाज सरकार के मंत्री लगातार भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं कि अगर सिंधु जल समझौते को फिर से बहाल नहीं किया गया तो सीजफायर को रद कर दिया जाएगा।

DGMO से बातचीत पर सीजफायर पर सहमति

बता दें कि 10 मई में दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसके बाद 12 मई को जो बात हुई उससे 14 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। वहीं, 14 मई को जो बात हुई उसमें 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी। इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से बेवजह की धमकी भरे बयान सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान अपनी हार को पचा नहीं पा रहा है और गीदड़ भभकी देने में लगा है।

यह भी पढे़ं: Yogi Adityanath Government: यूपी के सभी जिलों में लागू की जाएगी सिविल डिफेंस व्यवस्था

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज