चन्नी के बयान पर कांग्रेस फंसी, संबित पात्रा बोले... CWC पाकिस्तान वर्किंग कमेटी बन गई, ये ऑक्सीजन दे रहे!
Pahalgam Terror Attack: पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर बीजेपी ने घेरा है। बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर दिन पाकिस्तान और उसकी सेना को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है। (Pahalgam Terror Attack)ये बाहर से CWC है और अंदर पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है।
पात्रा ने कहा, 'अगर स्ट्रेटजी बताई जाए तो सारे पीडब्ल्यूसी वाले वहां बताने पहुंच जाएंगे।' उन्होंने ये भी कहा, 'राहुल गांधी की पाकिस्तान में बहुत जय जयकार हो रही है। जाति जनगणना पर जो रावलपिंडी एलाएंस वाले पूछ रहे हैं, जितने भी सेंसस हुए आपके कालखंड में हुए। एक भी सेंसस में आपने जाति जनगणना नहीं की। सारे सेंसस आपने करवाए। क्यों नहीं की जाति जनगणना? जाति जनगणना क्रेडिट नहीं डेबिट का विषय है।'
कांग्रेस पार्टी का प्लान इवेंट
CWC मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों की तुलना हाथी के दांतों से करते हुए उन्होंने कहा कि CWC मीटिंग के तुरंत बाद कांग्रेस ने दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई। यह पीसी चरणजीत सिंह चन्नी से करवाई। उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी का प्लान इवेंट था। पात्रा ने कहा कि एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ बोलेंगे और दूसरी तरफ चरणजीत सिंह पीसी कर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करेंगे और इसका सबूत मांगेंगे।
पाक सरकार...सेना को ऑक्सीजन सप्लाई
कांग्रेस पर तंज कसते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर समय पाकिस्तानी सरकार और सेना को ऑक्सीजन सप्लाई करने का काम करती है। ये बाहर से CWC और अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी हैं। ऐसा नहीं हो सकता है कि हर दिन एक नेता बाहर निकल कर आए, भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसे। ये एक दो बार हो सकता है लेकिन जब से आतंकी हमला हुआ है, हर दिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं।
#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says "...From outside, they are the Congress Working Committee (CWC) but from inside, they are PWC (Pakistan Working Committee)...CWC meeting was held yesterday, and some proposals were passed. Right after that, a press conference was held, and… https://t.co/DabrGkHht5 pic.twitter.com/BxTkFLOTpU
— ANI (@ANI) May 3, 2025
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर 15 दिनों तक...
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'हाल ही में एक साक्षात्कार में, मैंने हिमंत बिस्वा सरमा को यह कहते हुए सुना कि कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने कोई फ्लाइट नहीं ली। वह 15 दिनों तक इस्लामाबाद में रहे, और हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि उनके बच्चे भी भारत के निवासी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:
UN के सामने फिर रोया पाकिस्तान, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक डर से कांपा, मांगी अंतरराष्ट्रीय दया!
NEET घोटाले में बड़ा खुलासा, 26 MBBS छात्र दोषी, CBI की सिफारिश पर 14 की पढ़ाई खत्म!
.