भारत का चुप रहना, पाकिस्तान की बुरी किस्मत, ISI अफसर का खात्मा, पाकिस्तान में हड़कंप!
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक के ऊपर जंग की तलवार लटक रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी ही जमीन पर अपने एजेंट और सैनिकों की सुरक्षा नहीं कर पाया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर से पाक को दहला दिया है। उन्होंने पासनी इलाके में (Pahalgam Terror Attack)पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को मार गिराया है। BLA के मुताबिक, तीन अन्य ऑपरेशनों में बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सैन्दक प्रोजेक्ट के वाहनों को निशाना बनाया है और मेन नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है।
ISI के अधिकारी मार डाला है...
बलूच लिबरेशन आर्मी ने जानकारी दी है कि ISI के जिस अधिकारी मार डाला है उसकी पहचान मुहम्मद नवाज के रूप में हुई है। वह पंजाब के खुशाब जिले के चोरंगी जोहराबाद के पास हकीम वाला का रहने वाला था। इस ISI एजेंट को ग्वादर के पासनी शहर में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में निशाना बनाया गया है। हमले के दौरान ISI एजेंट अपने दस्ते के साथ जा रहा था। इस हमले में दस्ते के एक अन्य एजेंट सलमान की भी मौत हुई है। वहीं, एजेंट शाह नजर घायल हो गया और वाहन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
Neutralized ISI officer in Pasni - BLA
Baloch Liberation Army freedom fighters neutralized an agent of the Pakistani intelligence agency ISI in Pasni, while in three other separate operations, freedom fighters targeted vehicles of occupying Pakistani army, police and the Saindak… pic.twitter.com/bXrS3mF0xF
— Bahot | باہوٹ (@bahot_baluch) April 28, 2025
\
BLA ने किए कई हमले
बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, ISI एजेंट ग्वादर में तैनात था। BLA की खुफिया ब्रांच जीराब लगातार उसकी निगरानी कर रही थी। जब एजेंट पासनी से होकर जा रहा था तब BLA के लोगों ने शाम में रिमोट कंट्रोल आईईडी से उसे निशाना बनाया। इसके अलावा बलूच लिबरेशन आर्मी ने जमुरान के जमकी टैंक इलाके में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर स्नाइपर हमला किया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना का एक जवान मौके पर ही मारा गया है।
BLA ने ये भी जानकारी दी है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने देश के बोलन के धादर इलाके में पुलिस लाइन पर हथगोले से हमला किया है। बलूच लिबरेशन ने आर्मी इन सभी ऑपरेशनों की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि उनपर हमले और तेजी से जारी रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Pakistan Blast: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बैठक के दौरान ब्लास्ट, सात लोगों की मौत
पहलगाम हमले के बाद बीजेपी में सियासी भूचाल, नए अध्यक्ष का ऐलान हुआ, सबको हैरान कर दिया!
.