• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम हमले में चीनी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल! आतंकी थे हैंडलर्स के संपर्क में, NIA ने किया खुलासा!

NIA जांच में खुलासा, पहलगाम हमले में आतंकी चीनी सैटेलाइट फोन से संपर्क में थे, साजिश का पर्दाफाश
featured-img

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद NIA की टीम इस घटना की जांच कर रही है। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध 'Huawei सैटेलाइट फोन' की गतिविधि को ट्रैक किया है, जो घटना के समय उसी गजह पर मौजूद था। दरअसल, Huawei एक चीनी कंपनी है और भारत में इस कंपनी के सैटेलाइट प्रोडक्ट बैन हैं। आशंका है कि यह फोन पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी स्रोत से भारत में तस्करी के जरिए लाया गया था।(Pahalgam Terror Attack ) सूत्रों की माने तो हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों से चार बार संपर्क किया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की वजह से हमला करने वाले ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सका।

पहलगाम हमले को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया?

रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं ने अब तक उन चार आतंकवादियों की भूमिका से इनकार किया है, जिनकी तस्वीरें मंगलवार की घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल की गई थीं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई गवाहों ने अधिकारियों को बताया है कि पांच से अधिक हमलावर थे, जिन्होंने इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले को अंजाम दिया। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे और प्रत्येक पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

आतंकी साजिश का पर्दाफाश...

NIA ने रविवार को अपने एक प्रेस बयान में कहा कि आतंकवादियों की काम करने के तरीके यानी मोडस ऑपरेंडी के सुराग खोजने के लिए घटना स्थल के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक और अन्य एक्सपर्ट्स की मदद से NIA की टीमें आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सबूतों की तलाश में पूरे इलाके को खंगाल रही है। साथ ही बैसरन घाटी में जानेवाले रास्ते के पहले जो होटल और बाजार है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

कुछ बड़ा होने वाला है! राजनाथ सिंह की आर्मी चीफ और पीएम मोदी से मुलाकात, देश में हलचल!

Pahalgam Terror Attack: करण वीर मेहरा पर भड़के कुशाल टंडन, बोले- ‘पाकिस्तान की टिकट करवाओ’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज