• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam Attack: पहलगाम के आतंकियों को किसने दिए हथियार ? जांच में मिले अहम सुराग

पहलगाम में आतंकियों को हथियार किसने दिए? इस मामले में महिला प्रत्यक्षदर्शी के बयान के बाद नया एंगल आ गया है।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाह पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने इन परिवारों को कभी ना भूलने वाला गम दे दिया। (Pahalgam Terror Attack) अब भारत ने पहलगाम के गुनहगारों को सख्त सजा देने का ऐलान किया है, तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चल रही NIA की जांच में भी नए खुलासे हो रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से जांच एजेंसी को कई अहम इनपुट मिल रहे हैं। अब आतंकियों को हथियार सप्लाई को लेकर कुछ ऐसा सुराग मिला है, जो काफी अहम माना जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई भयावह आपबीती

पहलगाम में आतंकी हमले का मंजर देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी आज भी उसे भयावह मंजर को याद कर सिहर उठते हैं। इन प्रत्यक्षदर्शियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, जिनके सामने उनके पति या पिता को आतंकियों ने मार डाला। NIA इनसे पूछताछ कर आतंकियों के सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले में पति को खोने वाली एक महिला प्रत्यक्षदर्शी से भी जांच एजेंसी ने बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला से बातचीत के बाद अब आतंकियों को हथियार सप्लाई को लेकर नई थ्योरी सामने आई है।

Pahalgam Terror Attack

आतंकियों को किसने दिए हथियार?

कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकियों को हथियार किसने सप्लाई किए? यह अभी जांच का विषय है। मगर महिला प्रत्यक्षदर्शी से बातचीत के बाद हथियार सप्लाई का नया एंगल सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादी हथियार साथ में लेकर नहीं आए थे। आतंकियों को बैसरन घाटी में ही किसी ने हथियार सप्लाई किए थे। महिला ने बताया कि एक आतंकी ने उससे ग्रुप के बारे में जानकारी ली। उनके पास तब हथियार नहीं थे, इसके बाद उनके पास हथियार आए।

आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या?

पहलगाम में आतंकी हमले की जांच में अब तक सामने आया है कि इस हमले में पांच आतंकी शामिल थे। इनमें तीन पाकिस्तानी आतंकी थे, जबकि दो लोकल आतंकियों ने इनकी मदद की। जांच एजेंसी को इस हमले की साजिश में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के शामिल होने को लेकर भी कुछ इनपुट मिले हैं। फिलहाल NIA की ओर से हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है। जिसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'हमारे पास नमो मिसाइल...पाकिस्तान गायब हो जाएगा' PM मोदी के कार्यक्रम में क्या बोले लोकेश?

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई... इस बार शहबाज शरीफ का नंबर !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज