I Love You… मासूम की मासूमियत तोड़ गई दिल! आतंकी हमले में खोया पिता, आंखें नम कर देगा

Rajesh Singhal
Published on: 25 April 2025 11:13 AM IST
I Love You… मासूम की मासूमियत तोड़ गई दिल! आतंकी हमले में खोया पिता, आंखें नम कर देगा
X
Pahalgam terror attack :जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश के मधुसूदन राव का शव देर रात चेन्नई हवाई अड्डे पर लाया गया। चेन्नई हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में उनके पार्थिव शरीर को देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। जहां बच्चे ने अपने पिता को नम आंखों के साथ सैल्यूट किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले में मारे गए मधुसूदन राव का पार्थिव शरीर को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर स्थित उनके आवास पर लाया गया।  (Pahalgam terror attack )नेल्लोर जिले के कवाली निवासी राव अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे और हमले में मारे गए 26 पर्यटकों में शामिल थे। बेंगलुरु में रहने वाले इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

आतंकियों ने बच्चों के सामने ही पिता को...

कश्मीर की वादियों में एक दिल दहला देने वाले कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई। इसमें से एक आंध्र प्रदेश के मधुसूदन भी थे, जिन्हें आतंकियों ने बड़ी बेरहमी के साथ मार दिया। आतंकियों ने बच्चों के सामने ही उनके पिता को गोली मार दी। जब आतंकियों ने गोली चलाई तो न सिर्फ बच्चों ने उनके पापा को छीना बल्कि उनका खेलता-हंसता बचपन भी छीन गया। आंध्र प्रदेश के कावली के रहने वाले एस. मधुसुधन राव, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जिन्होंने बेंगलुरु में 12 साल तक अपनी मेहनत की स्याही से सपनों की इबारत लिखी, लेकिन मंगलवार को जब वो पहलगाम में जिंदगी के खूबसूरत पलों को फैमिली के साथ सजो रहे थे, तब दहशतगर्दों ने वहां आकर उनकी जान ले ली। सब कुछ पलभर में तबाह हो गया। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मधुसूदन राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राव के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

आई लव यू, नाना... तुम मेरे सबसे

मधुसूदन इस बर्बर आतंकी हमले का शिकार हो गए। उनकी मौत से उनके पीछे छूट गया एक टूटा हुआ परिवार—पत्नी कमाक्षी, उनकी बेटी जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही है, और उनका बेटा, जो आठवीं क्लास में है। बच्चा कह रहा है आई लव यू, नाना... तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। तुम हमेशा मेरे साथ रहते हो... ये भी पढ़ें:
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story