ना माला, ना स्वागत... मिथिलांचल की शोकसभा से पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को जवाब देंगे पीएम मोदी!
Pahalgam Attack:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दो महीने के अंतराल पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान मोदी मिथिलांचल की धरती से दूरगामी संदेश देंगे। साथ ही कई समीकरण साधेंगे। इससे पहले मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आए थे। अब राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी जिले झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान आ रहे हैं।(Pahalgam Attack) ऐसे में संभव है की मिथिलांचल की धरती से मोदी स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषय को अपने संबोधन में समाहित कर सकते हैं।
कोई सम्मान रूपी चादर भी समर्पित....
पहलगाम के हमले के बाद पीएम मोदी के मिथिलांचल आगमन के आयोजनों में बदलाव किया गया है। कोई भी पीएम मोदी का न तो स्वागत करेगा, न बुके देगा और न ही कोई सम्मान रूपी चादर भी समर्पित करेगा। मिथिला परंपरा के निर्वहन के लिए मखाना का माला, पाग (पगड़ी) भेंट करने पर भी विराम लगाया जा चुका है। पीएम की भव्य रैली की जगह शोक सभा नाम दिया गया है।
राजग कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के साथ ही राजग के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है। भाजपा की ओर से पार्टी के दस जिलों के बूथ से लेकर जिला स्तर तक के संगठन पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें पार्टी के फ्रंटल संगठन (मोर्चा, मंच, प्रकोष्ठ एवं विभागों) के कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर लाने एवं पहुंचाने का संपूर्ण प्रबंध राजग के जनप्रतिनिधियों की ओर की गई है।
सीधे तौर पर मिथिलांचल के 10 जिले के 12 सांसद, 70 विधायक, दस विधान पार्षद के अतिरिक्त पूर्व विधायकों को दायित्व दिया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से सीधे तौर पर जोड़ा गया है। सीधे तौर राजग के विधायक एवं सांसदों को न्यूनतम पांच से दस हजार लोगों को सभा स्थल जुटाने का दायित्व राजग के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दी है।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Terror Attack: कलमा पढ़वाया, पैंट उतारवाई, हिंदुओं को मारने के पीछे क्या साजिश?
क्या है सिंधु जल समझौता? जब भारत ने पानी को हथियार बनाया, तो पाकिस्तान की सांसें अटक गईं!
.