• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जान हलक में, पाकिस्तानियों की हालत खराब! 24 घंटे से भी कम में छोड़नी होगी जगह!

पहलगाम हमले के बाद डर से कांपे पाकिस्तानी, जान बचाने की जद्दोजहद में 24 घंटे से भी कम बचे
featured-img

Pahalgam Attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। अब इस अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है,जिससे पाकिस्तानियों में अफरा-तफरी का माहौल है।(Pahalgam Attack) अल्टीमेटम के बाद अटारी और वाघा बॅार्डर पर पाकिस्तान लौटने वालों की भारी -भीड़ देखी जा रही है। कई राज्यों में प्रशासन ने पाकिस्तानियों को भारत से वापस भेजने की प्रकिया तेज कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 200 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं।

पाकिस्तानियों की बढ़ी चिंता, अटारी...वाघा बॉर्डर पर भारी...

भारत सरकार के फैसले के बाद देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में बेचैनी और घबराहट का माहौल है। कई लोग वीजा की प्रकिया पूरी करने में जुटे हैं तो कुछ बॅार्डर की ओर रवाना हो चुके हैं। इस घटमाक्रम के बाद अब सबकी निगाहें भारत सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। कूटनीतिक स्तर पर भी भारत के रूख को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले दो दिनों में वाघा-अटारी सीमा के रास्ते से 392 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से वापस लौटे, जबकि 229 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस गए हैं. आज भी बॉर्डर पर भारी भीड़ मौजूद है। भारत के अल्टीमेटम के बाद कोई भी पाकिस्तानी भारत में रुकने की रिस्क नहीं लेना चाहता है। यही कारण है कि लोग तेजी से बॉर्डर की ओर जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में सरकार का एक्शन शुरू

महाराष्ट्र से अब तक 55 ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन तरफ से इंटिमेशन भेजा गया है जो सार्क वीजा या शार्ट टर्म वीजा के तहत महाराष्ट्र में रह रहे थे. राज्य सरकार ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इन नागरिकों को 27 अप्रैल, रविवार तक भारत छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। इस कार्रवाई को लेकर पूरे राज्य में पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। राज्य सरकार के अनुसार, यह अभियान केवल उन्हीं पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो SVES के अंतर्गत भारत में रह रहे थे और अब जिनके वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं। इन वीजा धारकों को व्यक्तिगत, सांस्कृतिक या धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की अनुमति मिली थी, लेकिन अब इन्हें तत्काल भारत छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।

नागपुर में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी

नागपुर जिला प्रशासन के अनुसार, शहर में करीब 2,400 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से करीब 1,000 दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर हैं और बाकी वार्षिक वीज़ा या SVES के अंतर्गत आए थे। जिन 18 नागरिकों को निकाला जा रहा है, वे जरीपटका क्षेत्र में रह रहे हैं, जो कि पूर्व से ही पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की बस्ती माना जाता है। राज्य भर में करीब 200 पाकिस्तानी नागरिक ऐसे भी हैं जो या तो दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे हैं या राजनयिक श्रेणी के वीज़ा धारक हैं। इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन उनकी भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

केंद्र के दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित करने की प्रक्रिया तेज की गई है। अभी तक यह जानकारी सामने आई है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत अन्य जिलों में 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के अनुसार इनमें से 247 दीर्घकालिक वीजा पर आए हुए अधिकांश पाक हिंदू नागरिक हैं। शॉर्ट टर्म वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों में से देहरादून से दो को वापस भेजा जा चुका है।

उत्तराखंड से दो पाकिस्तानियों की वापसी

केंद्र के दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड में भी पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित करने की प्रक्रिया तेज की गई है। अभी तक यह जानकारी सामने आई है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत अन्य जिलों में 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के अनुसार इनमें से 247 दीर्घकालिक वीजा पर आए हुए अधिकांश पाक हिंदू नागरिक हैं। शॉर्ट टर्म वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों में से देहरादून से दो को वापस भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें:

खजाना खाली…हाथ में कटोरा! पाक भिड़ने चला भारत से…जानिए युद्ध हुआ तो कब तक टिक पाएगा कंगाल पाकिस्तान?

बांग्लादेश छटपटा रहा, गंगा जल संधि पर दोबारा सोचो’, निशिकांत दुबे ने उठाई बड़ी मांग!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज