• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा दावा...पहलगाम हमला था कुर्सी की लड़ाई का हिस्सा, मास्टरमाइंड की पहचान चौंकाने वाली

पहलगाम हमले की परतें खुलने लगीं, पाकिस्तान के पत्रकार ने कुर्सी की साजिश में छिपे मास्टरमाइंड को बेनकाब किया
featured-img

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व की भूमिका को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पाकिस्तानी खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने ही आईएसआई को पहलगाम हमले को अंजाम देने का आदेश दिया था। (Pahalgam Attack) पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व सैन्य अधिकारी और रक्षा एक्सपर्ट आदिल रजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्फ एक्स पर ये दावा किया है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया समुदाय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

असीम मुनीर का भारत के खिलाफ...

आदिल रजा ने असीम मुनीर का भारत के खिलाफ इतिहास का जिक्र किया और बताया कि पुलवामा हमले के दौरान जब पाकिस्तान को इस घटना के लिए दोषी ठहराया गया था, तब असीम मुनीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डीजी के पद पर थे। अब पहलगाम हमला हुआ है, तो वे सेना प्रमुख हैं और एक बार फिर पाकिस्तान पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगा है।

जनरल मुनीर के खिलाफ सेना में नाराजगी

रजा ने यह दावा किया कि पाकिस्तानी सेना में जनरल असीम मुनीर के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। रजा ने बताया कि पाकिस्तानी शीर्ष सैन्य अधिकारियों का मानना है कि असीम मुनीर पाकिस्तान को तबाही के रास्ते पर ले जा रहे हैं। उनके मूर्खतापूर्ण भाषण और पहलगाम घटना को जोड़कर देखा जाना चाहिए। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों में यह भी चर्चा है कि देश को बचाने के लिए मुनीर को हटाना चाहिए। पाकिस्तान को आर्थिक संकट के समय मदद देने वाले दो बड़े मुस्लिम देश सऊदी अरब और यूएई को भी असीम मुनीर पसंद नहीं हैं।

मुनीर ने कश्मीर पर दिया था जहरीला बयान

इसी महीने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मेलन में बोलते हुए कश्मीर को लेकर जहर उगला था। इस दौरान उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया था। जनरल मुनीर ने इसी सम्मेलन में द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया और कहा कि हिंदू और मुसलमान एक दूसरे से बहुत अलग हैं। मुनीर ने कहा था कि 'कश्मीर हमारे गले की नस था, है और रहेगा। हम अपने कश्मीरी भाइयों को भारत के कब्जे के खिलाफ संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे।'

कौन हैं पत्रकार आदिल राजा?

पेशावार के मूल निवासी आदिल राजा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई इस्लामाबाद के काएद-ए-आजम यूनिवर्सिटी से की है। 17 वर्ष से आदिल पाकिस्तान के पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वर्तमान में वे अपना एक ब्लॉग सैनिकों की सुनो नाम से चलाते हैं। सोशल मीडिया पर आदिल के 16 लाख फॉलोअर्स हैं। पीपीपी के प्रमुख और सरकार के हिस्सेदार बिलावल भुट्टो जरदारी भी आदिल को फॉलो करते हैं। आदिल अक्सर इमरान खान के लिए लिखते हैं। आदिल की गिनती पाकिस्तान के उन पत्रकारों में होती है, जो सेना और सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले की नई तस्वीर आई सामने, आतंकियों ने पहले सिर झुकवाया, फिर मार दी गोली

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खुद को बताया बेकसूर, भारत पर ही लगाए साजिश के आरोप, वीडियो आया सामने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज