कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बयान... उमर अब्दुल्ला आतंकियों से मिले, राहुल-वाड्रा को समझदारी से बोलना चाहिए!
Pahalgam Attack: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस पार्टी से वहां की सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों में बहुत सी बातों को लेकर गुस्सा है (Pahalgam Attack ) इसलिए वह हमला कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि ऐसा बचपना हम कब तक सहते रहेंगे। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी सोच-समझकर बोलने की सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी को मुझे निकालना है तो निकाल दे लेकिन मेरे लिए देश और देशवासी पहले हैं।
राहुल गांधी...रॉबर्ट वाड्रा को बताया नादान
आगे लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल जी के जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया है। लक्ष्मण सिंह ने वाड्रा और राहुल गांधी की सोच-समझकर बात करने की नसीहत देते हुए कहा कि इन्हीं की नादनियों की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं।
"मैं कैमरे के सामने कह रहा हूँ कि जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री आतंकवादियों से मिला हुआ है...
मैं राहुल गांधी और खरगे जी से कहूँगा कि इनसे समर्थन वापस लीजिये...
और ये हमारा रॉबर्ट वाड्रा , जीजा जी राहुल गांधी का , कहता है कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ने देते , इसलिये… pic.twitter.com/T5RDlDrLdd
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 25, 2025
पार्टी को मुझे निकालना है अभी हाल निकाल...
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'मेरा बड़ा स्पष्ट कहना है, मैं कैमरे पर कह रहा हूं, पार्टी को मुझे निकालना है अभी हाल निकाल दे, मुझे मतलब नहीं है, लेकिन मेरे लिए देश और देशवासी पहले हैं। और जो भी हमारे नेता बोलते हैं, दस बार सोच-समझकर बोलें, नहीं तो उसका परिणाम उनको चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बता दें कि दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह कई बार सांसद व विधायक रह चुके हैं।
वह अपने परिवार की परंपरागत राघौगढ़ सीट से पार्टी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। साल 2004 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन साल 2013 में वह एकबार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने सीएम अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंक प्रभावित राज्यों का ऑडिट नहीं होता। वहां की सरकारें नरसंहार करने वालों का सहारा ले रही हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के नेता खरबपति हो चुके हैं। उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि टूरिस्ट हवाई जहाज से आए थे और ताबूत में जा रहे हैं। उनका बयान बेहद निंदनीय है।
यह भी पढ़ें:
भारत ने सिंधु का रास्ता रोका, बिलावल तड़पा, पाकिस्तान ने कहा…खून से लिखेंगे जवाब!
Pahalgam Attack: अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान ! क्या है भारत का तीन टर्म वाला प्लान ?
.