गुजरात में खुलेआम परेड, 600 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में, पहलगाम हमले के बाद मचा तूफान!
Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुजरात में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए आज पुलिस का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला। गुजरात पुलिस ने शुक्रवार आधी रात को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अहमदाबाद और सूरत शहरों से महज कुछ घंटों में ही 600 से ज्यादा विदेशियों को हिरासत में लिया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजयान ने बताया कि शनिवार सुबह 3:00 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया था। (Pahalgam Attack:)इस अभियान के दौरान 400 से अधिक संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा कि गृहमंत्री, पुलिस कमिश्नर और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं। 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को डिपोर्ट किया गया। हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं। आज सुबह पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ के बाद डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सूरत से 100 से ज्यादा बांग्लादेशी पकड़े
वहीं, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि सूरत शहर की एसओजी, डीसीबी, एएचटीयू, पीसीबी और पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार रात एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए सभी लोग अवैध रूप से भारत में घुसे थे और फर्जी दस्तावेजों के साथ कई सालों से सूरत में रह रहे थे। डीसीपी ने कहा कि जांच के बाद इन सभी को बांग्लादेश भेजा जाएगा।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Crime Branch Joint CP Sharad Singhal says, "HM, CP and DGP had directed us that illegal immigrants must be held. The Crime Branch registered two FIRs from April 2024 till now. 127 illegal Bangladeshis were caught and 77 were deported... We had inputs… https://t.co/8URmhePjIk pic.twitter.com/ta6zI44erp
— ANI (@ANI) April 26, 2025
अवैध रूप से रह रहे थे
जांच के बाद, उन सभी को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। यह अवैध रूप से सूरत के उधना, कतारगाम, महीधरपूरा, पांडेसरा, सलाबतपुर और लिम्बायत पुलिस थाना क्षेत्र में सालों से रह रहे थे। पुलिस अब पकड़े गए इनकी जांच कर रही है। ये लोग फर्जी कागजात बनाकर रह रहे थे और अलग अलग काम धंधा करते थे. सूरत पुलिस का यह ऑपरेशन देर रात से जारी है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे यात्रियों पर हमला किया गया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दो विदेशी और जम्मू कश्मीर का स्थानीय नागरिक भी शामिल था। इस घटना के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया जा रहा है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: This morning, starting from 3 am, the Ahmedabad Crime Branch, along with teams from the SOG, EOW, Zone 6, and Headquarters, organised a combing operation to apprehend foreign immigrants residing illegally in Ahmedabad city. During this operation, more… pic.twitter.com/lYXvQiz0VV
— ANI (@ANI) April 26, 2025
गृह मंत्री के निर्देश पर गुजरात सरकार का एक्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने पुलिस क्राइम ब्रांच को राज्य के बड़े शहरों और गांवों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत हिरासत में लेने को कहा। पुलिस ने रात 12 बजे ऑपरेशन शुरू किया। सूरत पुलिस की 6 टीमों में करीब 100 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें दो DCP, चार ACP और करीब 10 इंस्पेक्टर शामिल थे। फिलहाल गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी सूरत में हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत-पाक तनाव पर ट्रंप का बड़ा खुलासा, पहलगाम हमला बताया खतरनाक…जाने क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति!
मंत्री ने की हिंदुओं से अपील, ‘जिसे हनुमान चालीसा नहीं आती, उससे हिंदू सामान नहीं खरीदे…’
.