• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'दुम दबाकर सीजफायर की भीख मांगने US के पास पहुंचा था PAK', अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा…

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन बोले—ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सटीक कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया, ISI पर आतंकियों से गठजोड़ का आरोप।
featured-img

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन का बयान पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। रुबिन ने कहा कि भारत के सटीक सैन्य प्रहारों के बाद पाकिस्तान इतना सहम गया था कि अपनी हार छुपाने के लिए जल्दबाजी में सीजफायर की गुहार लगाई। उन्होंने पाकिस्तानी सेना और ISI के आतंकियों के जनाजे में शामिल होने को लेकर भी निशाना साधा, जो साबित करता है कि दोनों संस्थाएं आतंकवाद को समर्थन देने में एक हैं।

ऑपरेशन सिंदूर ने पाक को चटाई धूल

माइकल रुबिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को इतनी सटीकता से निशाना बनाया कि पाकिस्तानी सेना सदमे में आ गई।" उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस, रडार सिस्टम और सैन्य ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने बिना शर्त सीजफायर मांगा। रुबिन के अनुसार, "पाकिस्तान युद्ध की बात करता रहा, लेकिन जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो वह डरकर पीछे हट गया।"

DGMO Press conference on Operation Sindoor

आतंकियों के जनाजे तक में दिखे पाकिस्तानी लीडर्स

रुबिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी वर्दी पहनकर मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। यह साबित करता है कि पाकिस्तानी सेना और ISI आतंकवादियों के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा, "जब आपके सैन्य अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, तो यह स्पष्ट है कि आपकी सेना आतंकवाद का हिस्सा है।"

भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तान

रुबिन ने भारत की सैन्य और कूटनीतिक सफलता की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि भारत इतनी तेजी से जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, "भारत ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ आतंकवादियों को, बल्कि उनके संरक्षकों को भी सबक सिखा सकता है।

क्या आतंकवाद का रास्ता छोड़ देगा पाक?

माइकल रुबिन के बयान ने एक बार फिर साबित किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को सैन्य और मनोवैज्ञानिक रूप से धूल चटा दी है। पाकिस्तान की सेना और ISI का आतंकियों के साथ गठजोड़ अब दुनिया के सामने है। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान इस हार से सबक लेगा या फिर आतंकवाद का रास्ता छोड़ने के बजाय और बड़ी गलती करेगा?

यह भी पढ़ें:

पाक के न्यूक्लियर ठिकानों से नहीं हो रही रेडिएशन लीकेज? IAEA की रिपोर्ट से साफ हुआ पूरा मामला...

"पाकिस्तान पर खूब भारी पड़ा भारत", जानिए अमेरिकी अखबार ने कैसे खोल दी नापाक दावों की पोल?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज