गद्दारों की धरपकड़ शुरू! मल्होत्रा, देवेंद्र समेत 11 गिरफ्तार, देश विरोधी साजिशों की पोल पट्टी खुली

Rajesh Singhal
Published on: 20 May 2025 1:17 PM IST
गद्दारों की धरपकड़ शुरू! मल्होत्रा, देवेंद्र समेत 11 गिरफ्तार, देश विरोधी साजिशों की पोल पट्टी खुली
X

Operation Sindoor: पिछले दो सप्ताह में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक यूट्यूबर, एक व्यवसायी, एक छात्र, और अन्य श्रमिक शामिल हैं। गिरफ्तारियां पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से की गई हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी एकत्रित कर उसे आईएसआई तक पहुंचा रहे थे। हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके यूट्यूब चैनल 'Travel with Jo' पर पाकिस्तान की यात्रा से संबंधित वीडियो थे। पुलिस के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी दानिश के साथ संपर्क किया था और संवेदनशील जानकारी साझा की थी। (Operation Sindoor ) ज्योति ने वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जानकारी भेजी थी। उनकी मुलाकातें पाकिस्तान में भी हुई थीं, जहां उन्हें पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया गया था।

पंजाब में फलकशेर और सूरज मसीह की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अजनाला से फलकशेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि वे सेना की गतिविधियों, सीमा सुरक्षा बल शिविरों और हवाई अड्डों की संवेदनशील जानकारी एकत्रित कर पाकिस्तान को भेज रहे थे। पुलिस के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम किया था।

हरियाणा में देवेंद्र सिंह और अरमान की गिरफ्तारी

हरियाणा पुलिस ने कैथल जिले के देवेंद्र सिंह और नूंह जिले के अरमान को गिरफ्तार किया है. देवेंद्र सिंह पर आरोप है कि उसने पटियाला छावनी की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं। अरमान पर आरोप है कि वह व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा कर रहा था। पुलिस के अनुसार, दोनों पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश में शहजाद की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से शहजाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वह सीमा पार तस्करी और आईएसआई के लिए जासूसी गतिविधियों में संलिप्त था। वह पिछले कुछ वर्षों में कई बार पाकिस्तान गया था और वहां से तस्करी करता था। वहीं  पानीपत से गिरफ्तार नोमान असल में एक 'डार्क वेब' जासूस था। पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर, लेकिन काम पाकिस्तान को भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी भेजना। उसने स्वीकार किया है कि उसने USB ड्राइव और नकदी के बदले संवेदनशील डाटा डार्कनेट पर अपलोड किया

भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी

गुरदासपुर में पकड़े गए करनबीर सिंह सीधे ISI के संपर्क में था और पिछले कई दिनों से भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी भेज रहा था। उस पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नूंह से गिरफ्तार दूसरे व्यक्ति तारीफ ने पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान हाई कमिशन के दो अधिकारियों के संपर्क में था। वे उसे सिम कार्ड देते थे और उसे सिरसा जाकर एयरपोर्ट की तस्वीरें भेजने के निर्देश मिले थे।

पाकिस्तान का वीजा लगवाने

पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला, पाकिस्तान का वीजा लगवाने के लिए अक्सर हाई कमिशन जाती थी। यह गतिविधि शक के घेरे में आई और उसकी गिरफ्तारी हुई। वहीं गजाला के साथ ही पकड़ा गया यमीन पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नामक व्यक्ति के संपर्क में था. उन पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार अरमान व्हाट्सएप के ज़रिए भारत की सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था....उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार था भारत, भीख मांगकर रुका युद्ध! सीजफायर की इनसाइड स्टोरी छगन भुजबल की वापसी! OBC के बड़े चेहरे को फिर मंत्री बनाकर महाराष्ट्र में नया सियासी संदेश
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story