रेड पड़ते ही खिड़की से उड़ाए नोट! चीफ इंजीनियर के घर मिला कैश का खजाना, VIDEO वायरल

Rajesh Singhal
Published on: 30 May 2025 2:00 PM IST
रेड पड़ते ही खिड़की से उड़ाए नोट! चीफ इंजीनियर के घर मिला कैश का खजाना, VIDEO वायरल
X
Odisha Chief Engineer:ओडिशा की विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के सात ठिकानों पर छापेमारी की।(Odisha Chief Engineer) इस दौरान विजिलेंस टीम ने उनके भुवनेश्वर स्थित आवास से 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद की. सारंगी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

नोटों के बंडल खिड़की से फेंकने की कोशिश

विजिलेंस की टीम जैसे ही बैकुंठ नाथ सारंगी के फ्लैट में पहुंची, उन्होंने घबराकर 500 रुपये के नोटों के बंडल खिड़की से फेंक दिए। लेकिन टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए नीचे गिरे सारे नोट गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर लिए। विजिलेंस टीम सभी जब्त दस्तावेजों, नकदी और संपत्तियों की जांच कर रहा है। विशेष न्यायाधीश (सतर्कता), अंगुल के आदेश पर विजिलेंस विभाग ने एक संगठित ऑपरेशन के तहत एक साथ सात स्थानों पर छापेमारी की। इसमें 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य कर्मचारी शामिल थे।

इन ठिकानों पर की गई छापेमारी 

अंगुल के करदागड़िया में दो मंजिला आवासीय मकान डुमदुमा, भुवनेश्वर के पीडीएन एक्सॉन्स अपार्टमेंट में फ्लैट C-102 पिपिली (पुरी) में सिउला स्थित फ्लैट सिक्ष्यकापाड़ा, अंगुल में रिश्तेदार का मकान लोकेइपासी गांव, अंगुल में पैतृक मकान मटियासाही, अंगुल में दो मंजिला पैतृक भवन भुवनेश्वर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का कक्ष यह भी पढ़ें:  1 जून से नियमों में बड़ा बदलाव, भारत का आधा हिस्सा अनजान! सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ISI के इशारे पर पाकिस्तान में ट्रेनिंग, भारत का गद्दार पकड़ा गया, पूरी साजिश बेनकाब
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story