पटना में पीएम मोदी रोड शो के दौरान आतंकियों की नापाक कोशिश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Rajesh Singhal
Published on: 27 May 2025 1:05 PM IST
पटना में पीएम मोदी रोड शो के दौरान आतंकियों की नापाक कोशिश, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
X
Modi Visit Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय प्रवास पर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी 29 मई को पटना में रोड शो करेंगे, जबकि 30 मई को उनका रोहतास में जनसभा है। पटना में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की आशंका है, जबकि रोहतास में उग्रवादी उपद्रव कर सकते हैं। (Modi Visit Bihar) खुफिया विभाग से मिली इनपुट के बाद बिहार पुलिस ने पीएम की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के दौरान सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश

डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विधि-व्यवस्था) के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में सभी सुरक्षा मानकों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। पटना और रोहतास के पुलिस अधीक्षकों को क्विक रिस्पांस टीम, इंटेलिजेंस टीम और एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स को तैनात करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विशेष शाखा को किया गया अलर्ट

बिहार पुलिस ने उग्रवादी और नक्सलपंथी समूहों से संभावित खतरों के मद्देनजर आसूचना संग्रह और सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। 29 मई को पटना में रोड शो के बाद, प्रधानमंत्री 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। रोहतास जिला पहले से ही नक्सल प्रभावित रहा है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री को पाकिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों से भी खतरे की आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए निरोधात्मक और सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष शाखा और सुरक्षा शाखा को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:
PM Modi: ‘टेररिज्म को टूरिज्म समझता है पाकिस्तान’ भुज में क्या बोले PM मोदी? मुंबई में बादलों की गड़गड़ाहट! दिल्ली-यूपी में पसीना-पसीना जनजीवन, राजस्थान में जलता आसमान!
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story