• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जानें कौन हैं ज्योति मल्होत्रा? जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के लिए हुईं गिरफ्तार

हाल ही में, ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।
featured-img

फेमस ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने भारत की जासूसी के लिए गिरफ्तार किया है। ज्योति पर ऐसा आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रही थीं और ऐसी जानकारियां साझा कर रही थीं, जो काफी सेंसिटिव है। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। चलिए आपको बताते हैं कि वह कहां रहती हैं और क्या करती हैं।

ज्योति मल्होत्रा कौन हैं?

ज्योति मल्होत्रा एक व्लॉगर हैं, जो देश और दुनिया की अलग-अलग जगहों की सैर करती रहती हैं और अपने दर्शकों को उन जगहों की स्पेशल चीजों के बारे में बताती रहती हैं। उनके चैनल का नाम 'ट्रैवल विथ जो' है, जिस पर 37.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टा पर भी वह काफी पॉपुलर हैं।

पाकिस्तान भी जा चुकी हैं ज्योति

ज्योति मल्होत्रा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी जा चुकी हैं। 'लाइव मिंट' के मुताबिक, ज्योति दो बार पाकिस्तान गई हैं। कमीशन एजेंटों के जरिए उन्होंने वीजा हासिल किया था और इसी के जरिए वह पाकिस्तान गई थीं। साल 2023 में उन्होंने इसी से पाकिस्तान का दौरा किया था। वहां, उन्होंने पाकिस्तान में स्थित 5000 साल पुराने हिंदू मंदिर, चाय की दुकान और कई जगहों को विजिट किया था। खबरों की मानें, तो ज्योति की नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी दोस्ती थी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक और ज्यादा बढ़ जाता है।

ज्योति पर लगे पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप

भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुईं ज्योति पर यह भी आरोप है कि वह हरियाणा और पंजाब में एक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए पाकिस्तान की अच्छी छवि दिखाने की कोशिश की। इसके अलावा, बता दें कि 2024 में वह कश्मीर भी गई थीं, जिसका वीडियो और तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं। डल झील के साथ-साथ उन्होंने श्रीनगर से बनिहाल तक अपनी ट्रेन जर्नी की भी झलक दिखाई थी।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज