डायलिसिस के बीच CBI का वार, सत्यपाल मलिक पर चार्जशीट की मार, बढ़ीं कानूनी आफतें!
Kiru Hydropower Corruption Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने किरू जलविद्युत परियोजना में 2200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों के ठेके में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। (Kiru Hydropower Corruption Case)सीबीआई ने 3 साल की जांच के बाद सभी को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल किया है।
यूरिन इन्फेक्शन और फिर किडनी फेलियर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई है। 11 मई से दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती मलिक ने खुद एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हुआ था, जो अब किडनी फेलियर में बदल चुका है। उन्होंने लिखा, “मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, लेकिन मैं किसी से बात करने की हालत में नहीं हूं... पिछले तीन दिनों से मेरी किडनी डायलिसिस चल रही है।” अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, शुरुआत में केवल पेशाब से जुड़ी परेशानी थी, लेकिन अब दोनों किडनी ने काम करना बंद कर दिया है और हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।CBI ने चार्जशीट किया दाखिल
मलिक की तबियत बिगड़ने की खबर आने से पहले, खबर आई थी कि सीबीआई ने 2,200 करोड़ रुपये की किरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सत्यपाल मलिक और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कि है। आरोप है कि बतौर राज्यपाल, उन्होंने इस प्रोजेक्ट में एक निजी कंपनी को ठेका देने में अनियमितता बरती। तीन साल चली जांच के बाद सीबीआई ने यह चार्जशीट विशेष अदालत में दाखिल की है। ये वही मामला है, जिसमें मलिक ने खुद दावा किया था कि उन्हें 300 करोड़ की घूस देने की पेशकश हुई थी, एक नहीं बल्कि दो फाइलों को मंजूरी दिलाने के लिए।नमस्कार साथियों। मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब… pic.twitter.com/yTWGxuHkyC
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
मलिक ने आरोपों से किया था इनकार
चार्जशीट दाखिल होने से पहले ही मलिक ने कई बार कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने सरकार के खिलाफ खुलकर बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा था-"डिक्टेटर मुझे डरा नहीं सकता। मैं किसान का बेटा हूं, झुकूंगा नहीं। सीबीआई द्वारा उनके घर पर रेड के बाद भी उन्होंने यही कहा था कि जांच असली दोषियों की जगह उन्हें परेशान करने के लिए हो रही है। यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से टूटी पाक की कमर... महंगाई आउट ऑफ कंट्रोल...भुखमरी के हालात ! यह भी पढ़ें: भारत में पाकिस्तान के कितने जासूस? पंजाब, हरियाणा के बाद यूपी से गिरफ्तारी Next Story


