कश्मीर की लड़की ने पेड़ पर चढ़कर किया डांस, लोग बोले- ये तो चुड़ैल वाली वाइब दे रही!
कश्मीर की खूबसूरत वादियों से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। एक लड़की पेड़ की पतली-सी डाल पर चढ़कर बिंदास डांस कर रही है, वो भी बिना किसी डर के! बैंगनी सूट में सिर पर हाथ रखकर ठुमके लगाती इस लड़की ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग हैरान हैं कि भाई, इतनी ऊंचाई पर, इतनी पतली टहनी पर कोई इतने कूल अंदाज में डांस कैसे कर सकता है? कुछ तो इस लड़की के स्टाइल को देखकर डर गए और बोले- ये इंसान है या कुछ और? वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
View this post on Instagram
पेड़ पर ठुमके, कश्मीर का जादू
वीडियो में लड़की ने बैंगनी रंग का सूट पहना है और पेड़ की एक पतली-सी डाल पर खड़ी है। बिना जरा-सा भी डर या हिचक दिखाए वो डांस के मूव्स कर रही है। बैकग्राउंड में कश्मीर की हरी-भरी पहाड़ियां और हल्की-सी धुंध इस सीन को किसी फिल्मी सीन जैसा बना दे रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कोई बॉलीवुड मूवी का गाना शूट हो रहा हो। बस, अगर ड्रोन कैमरा होता तो ये शॉट एकदम ब्लॉकबस्टर हो जाता। लड़की का बैलेंस देखकर तो यही लगता है कि ये कोई डांस के साथ-साथ जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग भी ले रही है। इतनी पतली डाल पर खड़े होकर इतना जबरदस्त बैलेंस, वाह!
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने कमेंट्स की लाइन लगा दी। एक ने लिखा, “ये कश्मीर की 5G वाली बहनजी हैं, टावर को भी फेल कर देंगी!” दूसरा बोला, “जब मम्मी घर में डांस करने से मना करती हैं, तो बेटियां पेड़ चढ़ लेती हैं।” कुछ लोगों ने इसे “देसी स्टंट” का नाम दिया और कहा कि जरा-सी चूक हो जाए तो जान को खतरा भी हो सकता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर ushanagvanshi31 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें:Javed Akhtar: भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन करना सही या गलत? बोले जावेद अख्तर
.