• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उड़ान में अफरा-तफरी! श्रीनगर पहुंचते ही IndiGo फ्लाइट में इमरजेंसी, यात्री घायल, नाक टूटी!

श्रीनगर में लैंडिंग से पहले IndiGo फ्लाइट में मचा हड़कंप, यात्री की नाक टूटी, इमरजेंसी घोषित करानी पड़ी
featured-img

IndiGo flight encountered: नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को लैंडिंग के समय भारी ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इसके चलते विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा है। भयानक टर्बुलेंस के चलते विमान में सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना मंगलवार शाम की है। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा। इसके चलते पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के सामने इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी थी।।(IndiGo flight encountered) फ्लाइट 6E2142 को श्रीनगर के पास पहुंचने पर ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। इसके चलते विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा। पायलट विमान को शाम 6.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे।

विमान में सवार थे 227 यात्री

इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को श्रीनगर के नज़दीक आते समय ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इस घटना से विमान के नोज़ कोन को नुकसान पहुंचा, लेकिन चालक दल शाम 6.30 बजे विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारने में कामयाब रहा। विमान में करीब 227 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

विमान के अंदर मौजूद यात्री ने बनाया वीडियो

विमान के अंदर मौजूद एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाया था। इसमें दिखाया गया है कि ओले लगातार विमान पर गिर रहे हैं। विमान का केबिन बहुत अधिक हिल रहा था। लोग डरे हुए थे। कुछ लोग चीख रहे थे। विमान के जमीन पर उतरने के बाद उसे “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया गया। अब मरम्मत के बाद यह उड़ान भरेगा।


सभी एयरक्रू और यात्री सुरक्षित...

श्रीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने कहा कि, विमान में 227 यात्री सवार थे। विमान 6E 2142 खराब मौसम और ओलावृष्टि का सामना कर रहा था और पायलट ने एटीसी को आपात स्थिति की सूचना दी। हालांकि, विमान रात 8.30 बजे सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतर गया। सभी एयरक्रू और यात्री सुरक्षित हैं।"

विमान में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सागरिका घोष, डेरेक ओ ब्रायन, ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक भी सवार थे। इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, "दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा।"

यह भी पढ़ें:

ईरान पर इजरायली हमला तय? अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा, परमाणु ठिकाने बने टारगेट! युद्ध के बादल मंडराए!

रिश्वत की दुनिया में नया ट्विस्ट! कैश नहीं, सोने की चमक से हुआ आंध्र शराब घोटाला उजागर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज