• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी दूतावास बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, 48 घंटे में भारत छोड़ें

पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम आवास पर चल रही सीसीएस की बैठक खत्म हो चुकी है। यह मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री...
featured-img

पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम आवास पर चल रही सीसीएस की बैठक खत्म हो चुकी है। यह मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल समेत मौजूद थे। इसमें कई कड़े फैसले लिए गए। आइए जानते हैं पाकिस्तान पर कौन से प्रतिबंध भारत की ओर से लगाए गए।

पाकिस्तान पर बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक समाप्त होने के बाद विदेश मंत्रालय ने मीडिया को संबोधित किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, सीसीएस ने कड़े शब्दों में हमले की आलोचना की। दुनिया के कई देशों ने समर्थन जताया है और कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किया गया है। सिंधु जल समझौता रोका गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hind First (@hindfirst)

पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत

पहला फैसला है कि भारत में मौजूद PAK हाई कमीशन बंद किया जाएगा। दूसरा सिंधु जल समझौता खत्म किया जा रहा है। तीसरा है पाकिस्तानी नागरिकों 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा। चौथा अटारी बाघा बॉर्डर बंद कर दिया हया है। पांचवा पाकिस्तानी राजनयिक को भारत छोड़ना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बैठक खत्म होने का बाद पीएम मोदी ने कहा कि आंतकवादी हमले के बाद अहम बैठक की।

पहलगाम आतंकी हमला

रक्षा मंत्री ने तीन सेनाओं के प्रमुख से की बात

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Meeting: रक्षा मंत्री की तीनों सेना प्रमुखों संग ढाई घंटे चली मीटिंग, कहा- हम तैयार, अब PM मोदी के सिग्नल का इंतजार!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज