• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अफगानिस्तान से भी नहीं मिलेगा पाकिस्तान को पानी ! क्या है भारत की तैयारी?

भारत की ओर से सिंधु संधि रोके जाने के बाद पाकिस्तान नई मुश्किल में घिरने वाला है। पाक की कैसे बढ़ेगी मुश्किल? जानें
featured-img

India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, (India Pakistan Tension) इनमें सिंधु जल समझौता भी शामिल है। जिसे भारत ने अस्थायी तौर पर रोक दिया है। इससे पाकिस्तान को सिंधु नदी का पानी नहीं मिलेगा। मगर पाकिस्तान को अब एक और झटका लग सकता है। जिसके बाद पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी पानी नहीं मिलेगा। क्या है पूरा मामला? समझिए...

पाकिस्तान को नया झटका देने की तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब संघर्ष विराम हो चुका है। तनाव के दौरान भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। तो वहीं अब भारत नई तैयारी में जुट गया है, भारत की कूटनीति से अब पाकिस्तान दुनिया में अलग- थलग पड़ता दिख रहा है। भारत ने सिंधु जल समझौता रोकने के बाद सिंधु का पानी पाकिस्तान जाने से रोक दिया। इससे कुछ दिनों बाद पाकिस्तान में पानी की भारी किल्लत मच सकती है। जिससे पाकिस्तान घबराया हुआ है, मगर अब भारत पाकिस्तान को एक और झटका देने जा रहा है।

India Pakistan Tension

पाक को अफगानिस्तान से भी नहीं पानी

पाकिस्तान को अब भारत के अलावा अफगानिस्तान से भी पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल हाल ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्ताकी से बात की। इस दौरान अफगानिस्तान में भारत की मदद वाली परियोजनाओं को गति देने पर बात हुई। इन प्रोजेक्ट में लालंदर की शहतूत बांध परियोजना भी शामिल है। भारत इस प्रोजेक्ट को 236 मिलियन डॉलर की मदद कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भारत की मदद से अफगानिस्तान में बनेगा बांध

अफगानिस्तान का शहतूत बांध काबुल नदी पर बनेगा। काबुल नदी अफगानिस्तान में हिंदु कुश पहाड़ों से निकलती है और फिर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा तक जाती है। काबुल नदी पर शहतूत बांध बनने के बाद काबुल सहित अफगानिस्तान के कई शहरों को पेयजल मिल सकेगा। करीब 4 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई के लिए भी पानी मिल सकेगा। लेकिन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में पानी की भारी किल्लत हो सकती है। क्योंकि अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान की कोई जल संधि नहीं है।

यह भी पढ़ें: भारत में क्यों हो रहा इस सेब का बायकॉट ? तुर्की को लगेगा 821 करोड़ का झटका !

यह भी पढ़ें: डमी जेट का पीछा करता रहा पाकिस्तान, IAF ने असली जेट भेज मचा दिया कोहराम ! क्या थी खास रणनीति?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज