पाक ड्रोन नाकाम, फायरिंग जारी… उमर अब्दुल्ला का बड़ा फैसला....अब मैं सीधे जम्मू जा रहा हूं’!
India Pakistan Attack News: भारत ने गुरुवार की रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित कई जगहों पर पाकिस्तान की ओर से मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने की कोशिशों को नाकाम कर दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि वे जम्मू जा रहे हैं। (India Pakistan Attack News)उमर अब्दुल्ला ने पोस्ट कर लिखा, "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं.।
पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन मारे गए
गुरुवार की रात पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्वार्म ड्रोन भेजने का असफल प्रयास किया था। उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है।
Driving to Jammu now to take stock of the situation after last night’s failed Pakistani drone attack directed at Jammu city & other parts of the division. pic.twitter.com/8f8PLA6Vgg
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
भारतीय सेना की ओर से क्या कहा गया?
जम्मू, पठानकोट, उधमपुर के अलावा अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा सहित कई जगहों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पाक के तीन लड़ाकू विमान गिराए गए
पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में 100 से अधिक मिसाइल दागे गए थे। उन सभी मिसाइलों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान के AWACS सिस्टम को भी भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है।
LOC पर बीएसएफ का करारा जवाब, 7 जैश आतंकियों को मार गिराया, उरी में एक महिला की मौत!
जैसलमेर में अटैक की कोशिश…बॉर्डर एरिया में स्कूल बंद, बंकर खुले ! बॉर्डर पर कैसे हालात?
.