महिलाओं के लिए बिग बी का 'बिजनेस आइडिया', Shark Tank की ओर से इतने करोड़ का ऑफर!
<p>बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति में शार्क टैंक के सभी जजों ने हिस्सा लिया। उनके प्रमोशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अमिताभ ने एक बार फिर अपनी प्रभावशाली शख्सियत दिखाई है। अमिताभ के उस बिजनेस आइडिया को सुनकर शार्क भी अवाक रह गए।देश में इस वक्त शार्क टैंक को लेकर काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर शार्क टैंक की चर्चा हमेशा रहती है। उनका प्रोमो वायरल हो गया है। अ</p>
05:21 PM Dec 21, 2022 IST
|
mediology
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति में शार्क टैंक के सभी जजों ने हिस्सा लिया। उनके प्रमोशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अमिताभ ने एक बार फिर अपनी प्रभावशाली शख्सियत दिखाई है। अमिताभ के उस बिजनेस आइडिया को सुनकर शार्क भी अवाक रह गए।
देश में इस वक्त शार्क टैंक को लेकर काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर शार्क टैंक की चर्चा हमेशा रहती है। उनका प्रोमो वायरल हो गया है। अमिताभ ने कहा है कि इस बार वह एक खास प्रोडक्ट लॉन्च करने के बारे में भी सोच रहे हैं और यह खास तौर पर महिलाओं के लिए है। बिग बी के उस वीडियो को नेटिजंस ने खूब पसंद किया है।
फिलहाल अमिताभ का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस प्रोमो में अमिताभ हाथ में टिश्यू पेपर का डिब्बा लेकर आते हैं। और कहते है कि मैं विशेष रूप से महिला शांति के लिए एबी टिशू पेपर का एक ब्रांड ला रही हूं। दरअसल, जब बिग बी कहते हैं कि वह एक ब्रांड शुरू करने जा रहे हैं, तो वह तुरंत कहते हैं कि वह इस सौदे को लेने के लिए तैयार हैं और हम इसके लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।
बिग बी के उस प्रपोजल पर अनुपम मित्तल कहते हैं कि अगर ये टिश्यू पेपर अमिताभ के नाम से मार्केट में आएगा तो हम 100 करोड़ रुपए इनवेस्ट करने को तैयार हैं। अमिताभ कहते हैं कि उस सौ करोड़ में से 25 प्रतिशत एडवांस साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिल जाए तो ठीक रहेगा। इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। नेटिजन्स ने भी इस पर कमाल के रिएक्शन दिए हैं।
लोकप्रिय रियलिटी शो के तौर पर शार्क टैंक दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हुआ था। इस शो के दर्शकों के बीच वापस आने से दर्शक बेहद खुश हुए। बिल्कुल अलग विषय और कॉन्सेप्ट पर आधारित इस रियलिटी शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत में कितने अवसर हैं, कितने उद्यमी हैं और उनमें छिपी रचनात्मकता की जानकारी इस शो के मौके पर सामने आई।
Next Article