• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"देरी...देरी...देरी..." आखिर कब मिलेगा BJP को नया अध्यक्ष...वजह पहलगाम हमला या कुछ और?

BJP National President: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश के भीतर औऱ बाहर दोनों जगह हालात अचानक से बदल गए हैं. मोदी सरकार की प्राथमिकताएं बदल गई हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगाकार बरकरार तनाव के माहौल...
featured-img

BJP National President: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश के भीतर औऱ बाहर दोनों जगह हालात अचानक से बदल गए हैं. मोदी सरकार की प्राथमिकताएं बदल गई हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगाकार बरकरार तनाव के माहौल के बीच अब जवाबी कार्रवाई और सैन्य एक्शन की चर्चा जोरों पर है.

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से संभावित कार्रवाई को लेकर बनाई जा रही रणनीति के इतर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है. अब एक बार फिर बीजेपी के सियासी गलियारों में नए अध्यक्ष की चर्चा लगभग खत्म सी हो गई है. वहीं देश और बाहर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी में सांगठनिक तौर पर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो गई थी. पार्टी की ओर से जिलों और मंडल स्तर पर जरूरी एक्सरसाइज करवा ली गई थी लेकिन पार्टी आलाकमान से हरी झंडी मिलने से पहले ही हालात बदल गए.

मालूम हो कि बीजेपी ने अब तक 14 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके अलावा राजनीति के जानकार इस देरी को बीजेपी और संघ में किसी एक नाम पर एकमत ना होना भी मान रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नए नाम पर भारी कशमकश चल रही है.

संगठन की धार नहीं पड़ी कम

हालांकि बीजेपी में लगातार कई वजहों से पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया रूक रही है लेकिन बताया जा रहा है कि बाकी संगठन के कामों की धार बराबर बनी हुई है. हाल में पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक बुलाई जिसमें पार्टी से जुड़े कई कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.

मालूम हो कि बीजेपी ने पिछले महीने से 4 राष्ट्रव्यापी अभियानों की शुरुआत की है जिसको लेकर पार्टी ने समीक्षा की है. वर्तमान में पार्टी की ओर से वक्फ संशोधन कानून और ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर भी देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.

3 राज्यों को मिलेंगे नए अध्यक्ष

वहीं इस बीच बीजेपी में 3 अन्य राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम फाइनल बताए जा रहे हैं. पार्टी का संविधान कहता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 18 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे होना जरूरी है ऐसे में जिन राज्यों में चुनाव हुए थे वहां भी संगठन चुनाव की प्रक्रिया अब चल रही है जहां महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव आने वाले दिनों में होने जा रहा है.

2020 से अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं नड्डा

गौरतलब है कि जेपी नड्डा जनवरी 2020 से ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर है जिनका कार्यकाल लोकसभा चुनावों को देखते हुए जून 2024 तक बढ़ाया गया था. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव फरवरी 2025 में हो जाना था लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली के चुनावों के चलते इसे फिर से टालना पड़ा. इसके बाद देशभर में बीजेपी के सांगठनिक चुनाव शुरू हो गए. मालूम हो कि बीजेपी में 2 कार्यकाल से ज्यादा अध्यक्ष बनने की परंपरा नहीं रही है और नड्डा वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज