• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भोपाल लव जिहाद: फरहान का खौफनाक खुलासा, हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने का था प्लान, SIT अब फंडिंग की जांच में जुटी

भोपाल में लव जिहाद का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक गैंग हिंदू लड़कियों को टारगेट कर रहा था, और अब इस मामले में एक के बाद एक चौंकाने...
featured-img

भोपाल में लव जिहाद का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक गैंग हिंदू लड़कियों को टारगेट कर रहा था, और अब इस मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी फरहान ने पुलिस पूछताछ में जो बोला, वो सुनकर किसी का भी खून खौल जाए। उसने कहा कि हिंदू लड़कियों के साथ रेप करना उसका मकसद था और ये उसके लिए "सवाब का काम" है। यही नहीं, इस गैंग की फंडिंग के पीछे भी कोई बड़ा नामी बदमाश हो सकता है, जिसकी जांच अब SIT करने वाली है।

फरहान का खुलासा: रेप को बताया सवाब

सूत्रों की मानें तो फरहान ने पूछताछ में बिना किसी शर्म के कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया। उसका टारगेट था कि वो ज्यादा से ज्यादा हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाए और उनके साथ रेप करे। उसने इसे जिहाद का हिस्सा बताया। इस गैंग में फरहान के साथ अली और साद भी शामिल थे। ये लोग सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को पहले दोस्ती के जाल में फंसाते थे, फिर प्यार और शादी का झांसा देकर उनका शोषण करते थे। इतना ही नहीं, रेप के वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते और उनसे अपनी सहेलियों को भी मिलवाने का दबाव डालते थे।

महंगी लाइफस्टाइल, फंडिंग का शक

पुलिस को जांच में पता चला कि फरहान, अली और साद की लाइफस्टाइल उनके साधारण परिवार से बिल्कुल नहीं मिलती थी। फरहान के पास 3 लाख की स्पोर्ट्स बाइक थी, तो अली को महंगी घड़ियों का शौक था। ये लोग लड़कियों को महंगे होटलों में ले जाते थे। अब सवाल ये है कि इतना पैसा आ कहां से रहा था? सूत्रों का कहना है कि भोपाल का कोई बड़ा बदमाश इस गैंग को फंडिंग कर रहा था। SIT अब इस फंडिंग कनेक्शन की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

कैसे फंसाते थे लड़कियों को?

इस गैंग का तरीका बड़ा शातिर था। पहले ये लोग हिंदू लड़कियों से दोस्ती करते, फिर धीरे-धीरे उन्हें बाहर मिलने के लिए बुलाते। इसके बाद प्यार और शादी का झूठा वादा करके रेप करते और वीडियो बना लेते। इन वीडियो का इस्तेमाल करके लड़कियों को ब्लैकमेल करते और उनसे अपनी दूसरी सहेलियों को भी मिलवाने को कहते। इतना ही नहीं, ये लोग लड़कियों को अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक लड़की ने हिम्मत दिखाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

NCW की टीम पहुंचेगी भोपाल

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी हरकत में आ गया है। शनिवार को NCW की एक टीम भोपाल पहुंचेगी, जो इस दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड की जांच करेगी। ये टीम सभी पक्षों से बात करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। पुलिस ने अब तक फरहान, अली और साद को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस गैंग के और भी लोग हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

SIT की जांच में क्या-क्या सामने आएगा?

SIT अब इस मामले की हर कड़ी को जोड़ रही है। फंडिंग से लेकर इस गैंग के पूरे नेटवर्क तक, हर चीज की गहराई से जांच हो रही है। पुलिस को शक है कि इस गैंग का नेटवर्क सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:चीन ने रोका जमीन का खजाना, भारत में कितना है इसका माल?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज