• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इधर ‘डमी फाइटर जेट’ से भारत ने किया खेल, उधर ब्रह्मोस ने मचा दी पाक में तबाही

ऑपरेशन सिंदूर... एक नाम जो अब भारतीय सैन्य इतिहास में साहस, चातुर्य और अद्भुत रणनीति की मिसाल बन चुका है। 86 घंटे तक चली ये जंग सिर्फ गोलियों और मिसाइलों की नहीं थी, ये जंग थी दिमाग़ की, तकनीक की,...
featured-img

ऑपरेशन सिंदूर... एक नाम जो अब भारतीय सैन्य इतिहास में साहस, चातुर्य और अद्भुत रणनीति की मिसाल बन चुका है। 86 घंटे तक चली ये जंग सिर्फ गोलियों और मिसाइलों की नहीं थी, ये जंग थी दिमाग़ की, तकनीक की, और दुश्मन को उसकी ही जमीन पर चौंका देने की।

एक्शन की शुरुआत की डमी जेट्स के माइंड गेम से

भारत ने इस ऑपरेशन की शुरुआत एक बेहद चौंकाने वाले तरीके से की। असली हमले से पहले वायुसेना ने पाकिस्तान की हवाई सीमाओं की ओर कुछ डमी फाइटर जेट्स भेजे। ये जेट भले ही बिना पायलट के थे, लेकिन दुश्मन के रडार को असली लग रहे थे। पाकिस्तान ने इन्हें भारत का हमला समझा और अपने मिसाइल डिफेंस और रडार सिस्टम को एक्टिव कर दिया। बस, भारत को इसी मौके की तलाश थी। जैसे ही पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ऑन हुए, भारतीय सेना को उनके लोकेशन की सटीक जानकारी मिल गई।

जवाबी हमला: जब ब्रह्मोस ने ढाया कहर

अब भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और इजरायल निर्मित हारोप ड्रोन्स से अपना असली हमला शुरू किया। पाकिस्तान के जिन 13 प्रमुख एयरबेसों की पहचान की गई थी, उनमें से 11 एयरबेस को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया। इस हमले में पाकिस्तानी एयर डिफेंस की रीढ़ मानी जाने वाली HQ-9 मिसाइल प्रणाली भी भारत के निशाने पर थी। एयरबेस की हालत इतनी खराब हो गई कि पाकिस्तान को अपने फाइटर जेट्स पीछे के बेस पर शिफ्ट करने पड़े।

Operation Sindoor

बनाया स्ट्रैटेजिक मास्टरप्लान, तब मिली जीत

भारत को ये जीत सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि रणनीतिक बुद्धिमानी से मिली। भारतीय सेना ने जानबूझकर पाकिस्तान को मजबूर किया कि वह अपना डिफेंस सिस्टम ऑन करे। जैसे ही पाकिस्तान ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक्टिव किए, भारत ने उन्हें "लॉक" कर लिया और तबाह कर डाला। हारोप ड्रोन्स ने पहले इन रडार और कंट्रोल सिस्टम्स को निशाना बनाया, फिर ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों ने पाकिस्तान के एयरबेस को उड़ा दिया।

ब्रह्मोस और स्कैल्प: भारत की घातक जोड़ी

इन हमलों में ब्रह्मोस और फ्रांसीसी स्कैल्प मिसाइलों का निर्णायक योगदान रहा। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं जो सीधे एयरबेस और लॉन्चिंग सिस्टम्स पर गिरीं। ये पहली बार था जब ब्रह्मोस मिसाइल का उपयोग किसी एक्टिव वॉर ज़ोन में किया गया — और इसने साबित कर दिया कि भारत की सैन्य शक्ति अब पूरी तरह युद्ध के लिए तैयार है।

आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सिर्फ पाकिस्तान की वायुशक्ति को ही नहीं, बल्कि वहां छुपे 100 से ज्यादा आतंकवादियों को भी खत्म कर दिया। इसके अलावा, 40-50 पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी भी मारे गए। पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन वे सब नाकाम रहे। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पहले से अलर्ट था।

Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर ने बदला पाक का खेल

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं था — ये एक संदेश था। संदेश कि भारत अब दबाव में नहीं, बल्कि प्रतिक्रिया में विश्वास करता है। और अगर दुश्मन आग से खेलेगा, तो भारत उसे उसी की भाषा में जवाब देगा — और उससे भी तेज़।

यह भी पढ़ें:

11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

Operation Sindoor: भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं....

"भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक", संसद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज