पीएम मोदी के घर आया ये नन्हा मेहमान 'दीपज्योति'!
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है।
पोस्ट शेयर कर PM ने बताया कि पीएम आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ का आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नए बछड़े को जन्म दिया है।
जिसके माथे पर ज्योति का प्रतीक है। मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।
देखते ही देखते पीएम मोदी द्वारा शेयर फोटो और वीडिया वायरल हो गया।
पीएम आवास पर पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं। ये गांए आंध्र प्रदेश से पाई जाती हैं।
पैदा होने पर इनके बछड़ा या बछिया की हाइट 16 इंच से 22 इंच तक होती है।
ये गाएं अत्यधिक पौष्टिक दूध देने के लिए जानी जाती हैं।