सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानें पूरी बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरकर एक गमगीन कारण को याद किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने काली पट्टी बांधकर फील्डिंग की शुरुआत की।
भारतीय टीम ने काली पट्टी बांधकर दिवंगत पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि दी। शिवालकर का निधन 3 मार्च को हुआ था।
शिवालकर ने मुंबई के लिए 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 589 विकेट लिए। उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनका योगदान अविस्मरणीय है।
BCCI ने शिवालकर को प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था।
पद्माकर शिवालकर के निधन पर टीम इंडिया ने काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
allimagecredit:google/canva