Vikrant अकेले नहीं! इन एक्टर्स ने भी जल्दी लिया रिटायरमेंट..
Vikrant Massey ने 37 की उम्र में एक्टिंग छोड़कर सबको चौंका दिया है। लेकिन इस रेस में वो अकेले नहीं है
Zaira Wasim ने भी कम उम्र में एक्टिंग से रिटायरमेंट लिया और पर्सनल लाइफ को चुना।
Kumar Gaurav भी टाइपकास्टिंग का शिकार हुए इसलिए उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी..
Riya Sen को मिसरिप्रेजेंटेशन का सामना करना पड़ा..
कई एक्टर्स ने कम उम्र में अलग-अलग वजहों से इंडस्ट्री छोड़ी, लेकिन Vikrant का मामला सबसे खास है।
फैंस बोले- ‘आपकी ऑनस्क्रीन जर्नी मिस करेंगे!’
उनके फैसले ने फैंस को इमोशनल कर दिया है।
क्या आप Vikrant Massey के फैसले से सहमत हैं?