थिएटर में नहीं देख पाए ये फिल्में? अब OTT पर होगी रिलीज

जानें कंगना रनौत, शाहिद कपूर, सोनू सूद और राशा ठडकनी की फिल्में कब और कहां रिलीज हो रही हैं।

सोनू सूद की यह एक्शन-पैक्ड फिल्म 'Fateh' JioCinema पर रिलीज होगी।

शाहिद कपूर की यह फिल्म 'Deva' Netflix पर रिलीज होगी। इसमें उनका एक बोल्ड और इंटेंस रोल देखने को मिलेगा।

कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

राशा ठडकनी की फिल्म 'Azaad' Netflix पर रिलीज होगी।

नई फिल्मों और OTT रिलीज के अपडेट्स के लिए Hind First को फॉलो करें।


allimagecredit:Pinterest

मिलिए दुनिया के सबसे ऊँचे भैंस 'King Kong' से

Holi 2025: इन 5 ताज़गी भरे ड्रिंक्स के बिना अधूरी है होली पार्टी

Holi2025: होली के लिए अदिति राव हैदरी से प्रेरित एथनिक सूट्स

Hindfirst.in Home