सुजीत सरकार की नेक्स्ट फिल्म 'I want to Talk ' में दिखा अभिषेक बच्चन एक अलग अवतार ।

I want to Talk आपको सुजीत सरकार की 'October' फिल्म की याद दिलाएगी।

अभिषेक बच्चन का किरदार अर्जुन इसमें स्पाइनल बीमारी से जूझ रहा है जिसके पास वक्त कम है

फिल्म में अहिल्या बंबरू, अभिषेक बच्चन, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर ने अहम रोल निभाया है।

अहिल्या बंबरू की यह पहली फिल्म है ,फिल्म में अहिल्या अभिषेक बच्चन की बेटी का किरदार निभा रही है।

फ़िल्म का ट्रेलर में दिख रहे डार्क ह्यूमर, ह्यूमन इमोशन और अच्छा बैकग्राउंड साउंड आपको सिनेमा हाल की और जाने पर मजबूर करेगा ।

अभिषेक बच्चन का किरदार उनके द्वारा निभाए गए पिछले किरदारों से अलग है...

फ़िल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Mint Leaves Benefits: पुदीना देता है सिरदर्द में आराम, जानें अन्य फायदे

Green Chilli Side Effects: नहीं खाना चाहिए ज्यादा मिर्ची, हो सकती है ये परेशानियां

Foods To Boost Fertility: आपकी फर्टिलिटी तेज़ी से बढ़ाते हैं ये 7 फूड्स

Hindfirst.in Home