राकेश रोशन ने 'Krrish 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट
allimagecredit:Pinterest
ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' फैंस को कब मिलेगी, ये सवाल अब भी बरकरार है!
राकेश रोशन ने 'Krrish 4' को लेकर बोला की जल्द ही 'कृष 4' की आधिकारिक घोषणा होगी।
'कृष' सीरीज का अब तक का सफर
2003 में 'कोई मिल गया' से शुरू हुई इस जर्नी में 'कृष' और 'कृष 3' ने धमाल मचाया।
क्या 'कृष 4' में होगा कुछ नया?
सूत्रों के मुताबिक,700 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही इस फिल्म की कहानी इस बार और भी ज़्यादा एडवांस और जबरदस्त हो सकती है।
700 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट भी फिल्म की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है,जिस कारण कोई भी स्टूडियो निवेश करने को तैयार नहीं है।
फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
क्या 'कृष 4' बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बनेगी? अपडेट के लिए जुड़े रहें!