इस महाशिवरात्रि व्रत में खाएं ये टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज

इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। व्रत में भी स्वाद और सेहत का ध्यान रखें इन 5 टेस्टी रेसिपीज़ के साथ!

व्रत वाले आलू

कम मसाले और सेंधा नमक से बने ये आलू स्वाद और ऊर्जा से भरपूर हैं। इसे दही या मूंगफली चटनी के साथ खाएं!

राजगिरा पराठा

राजगिरा आटे से बना ये पराठा व्रत के दौरान पेट भरने और एनर्जी देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है! इसे दही या आलू की सब्जी के साथ खाएं। 

ड्राई फ्रूट लड्डू

बिना शक्कर के, सिर्फ ड्राई फ्रूट और गुड़ से बने ये लड्डू हेल्दी और टेस्टी स्नैक हैं, जो व्रत के दौरान ताकत देते हैं!

फ्रूट सलाद

ताजे फल, दही और शहद के साथ बना ये सलाद व्रत के दौरान ताजगी और पोषण देता है। इसे किसी भी समय खा सकते हैं! 

मखाने की खीर

मखाने और दूध से बनी ये स्वादिष्ट खीर व्रत में मिठास जोड़ने के लिए बेस्ट है! इसमें इलायची और केसर डालकर टेस्ट बढ़ाएं। 

ऐसी और भी आसान और हेल्दी व्रत रेसिपीज़ जानने के लिए हमें फॉलो करें और इस स्टोरी को शेयर करें! 

मिलिए दुनिया के सबसे ऊँचे भैंस 'King Kong' से

Holi 2025: इन 5 ताज़गी भरे ड्रिंक्स के बिना अधूरी है होली पार्टी

Holi2025: होली के लिए अदिति राव हैदरी से प्रेरित एथनिक सूट्स

Hindfirst.in Home