Karwa Chauth 2024: रख रही हैं करवा चौथ व्रत तो जाने लें पूजा मंत्र और चंद्रोदय का समय
रविवार 20 अक्टूबर को धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा
करवा चौथ में विवाहित महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं
महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करती हैं
महिलाएं दिन की शुरुआत सुबह-सुबह सरगी से करती हैं, जिसे उनकी सास उपहार में देती हैं
रात में महिलाएं चांद को अर्घ्य देती हैं और अपने पति का चेहरा देखने के बाद व्रत तोड़ती हैं
करवा चौथ का पूजन मन्त्र है 'ॐ चं चन्द्रमसे नमः"ॐ शिवाय नमः'
करवा चौथ को रात 07:42 बजे चंद्रोदय होगा। इसके बाद महिलाएं अर्घ्य देकर व्रत को तोड़ सकती हैं