iPhone 15 से कितना अलग होगा iPhone 16? 

 Apple जल्द ही अपना नया iPhone लॉन्च करेगा। ये इवेंट 9 सितंबर को रात 10:30 बजे होगा।

 Apple नए iPhone के साथ Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE भी लॉन्च कर सकता है।

 इस बार भी सबसे ज्यादा ध्यान iPhone 16 पर होगा, अब देखना होगा ये फोन iPhone 15 से कितनाअलग होगा।

iPhone 16 में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन में होगा. इस बार, iPhone 16 और 16 Plus के पीछे कैमरे सीधे खड़े होंगे, पहले वे तिरछे थे।

 iPhone 16 में भी स्पेशल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर आ सके, जो अभी सिर्फ iPhone 15 Pro में है। इसके अलावा, iPhone 16 में एक नया एक्शन बटन भी होगा।

 iPhone 16 Pro और Pro Max का डिजाइन लगभग वैसा ही होगा जैसा iPhone 15 Pro था. लेकिन इन नए फोन में स्क्रीन बड़ी होगी।

Mint Leaves Benefits: पुदीना देता है सिरदर्द में आराम, जानें अन्य फायदे

Green Chilli Side Effects: नहीं खाना चाहिए ज्यादा मिर्ची, हो सकती है ये परेशानियां

Foods To Boost Fertility: आपकी फर्टिलिटी तेज़ी से बढ़ाते हैं ये 7 फूड्स

Hindfirst.in Home