कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान की आंखों को ये क्या हो गया

इन दिनों टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान बेहद मुश्किल भरे दौर से गुजर रही हैं। 

कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान को पहले ही अपने बाल गवाने पड़े थे, लेकिन अब उनकी आखों का भी बुरा हाल गया है। 

हिना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी आंखों की पलके दिखा रही हैं।

कीमियों थेरपी के कारण हिना खान की आखों की पलके भी गिर गई हैं। थेरपी के कारण बस एक पलक बची हुई है। 

उन्होंने फोटों शेयर कर लिखा, '' मेरी आखिरी कीमो में अकेली पलक मेरी मोटिवेशन है। इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे।''

हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है। इस मुश्किल दौर में वो बहुत हिम्मत दिखा रही हैं। 

Navratri Puja के लिए Bollywood Inspired Ethnic Suits

IPL 2025 में Purple Cap के लिए जबरदस्त टक्कर! ये 5 गेंदबाज हैं दावेदार

OTT पर देखनी चाहिए नानी की ये 6 जबरदस्त फिल्में

Hindfirst.in Home