logo-image

ऐसे देश जहां नहीं मिलेगी हिंदू आबादी, देखने को तरस जाएंगे मंदिर!

हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसको मानने वालों की संख्या 1.2 बिलियन है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोई हिंदू नहीं रहता।

नॉर्थ कोरिया में नास्तिकता को बढ़ावा दिया जाता है और धर्म के लिए बेहद की कम जगह है, चूंकि यहां सख्ती ही इतनी ज्यादा है, इसलिए हिंदू धर्म या आबादी है ही नहीं।

सोमालिया में मुस्लिम आबादी ही रहती है, ये बेहद ही अस्थिरता भरा देश है, ऐसे में हिंदू आबादी यहां नहीं है।

तुवालू, प्रशांत महासागर में बसा एक छोटा सा द्वीप देश है, यहां ईसाई बहुल आबादी रहती है। यहां हिंदू आबादी नहीं रहती है। 

नौरू, क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है. यहां भी ईसाई आबादी रहती है। यहां कोई हिंदू आबादी नहीं है।

पलाऊ विविधता से भला छोटा सा देश है। यहां अच्छी खासी ईसाई आबादी है।यहां हिंदू आबादी नहीं बसती।

मिलिए दुनिया के सबसे ऊँचे भैंस 'King Kong' से

Holi 2025: इन 5 ताज़गी भरे ड्रिंक्स के बिना अधूरी है होली पार्टी

Holi2025: होली के लिए अदिति राव हैदरी से प्रेरित एथनिक सूट्स

Hindfirst.in Home